ऐसे हासिल कर सकते हैं नया Aadhaar कार्ड, घर बैठे कराएं अपडेट
आधार केंद्र पर जाने से पहले आपको अप्वाइंटमेंट लेना होता है. इसके बाद ही आप अपने आधार में बदलाव करा सकते हैं.
कोई भी आवेदक सिर्फ 50 रुपए का भुगतान करके आधार कार्ड को री-प्रिंट करा सकता है.
कोई भी आवेदक सिर्फ 50 रुपए का भुगतान करके आधार कार्ड को री-प्रिंट करा सकता है.
आधार कार्ड में अक्सर जन्मतिथि और नाम के सही अक्षरों को लेकर गड़बड़ पाई जाती है. और आधार में कोई भी गलती आपको सरकार द्वारा दी जा रही फायदेमंद योजनाओं से दूर कर सकती हैं. इसलिए अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है तो उसे फौरन दुरुस्त करा लें और नया आधार कार्ड ले लें. अब कई कमियों तो आप घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं.
आप अपने आधार कार्ड की गलतियों को UIDAI की वेबसाइट पर जाकर याफिर आधार सुविधा केंद्र पर जाकर ठीक करवा सकते हैं. इन बदलावों को लिए मामूली सा शुल्क जमा करना होता है.
आधार केंद्र पर जाने से पहले आपको अप्वाइंटमेंट लेना होता है. इसके बाद ही आप अपने आधार में बदलाव करा सकते हैं. साथ ही नया आधार बनवाने के लिए भी केंद्र से अप्वाइंटमेंट लेना होता है. आवेदक को अपना नाम, पता और जन्मतिथि में अपडेट कराना के लिए आधार केंद्रों की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
TRENDING NOW
घर बैठे ले सकते हैं अप्वाइंटमेंट
आधार केंद्र से घर बैठे भी ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लिया जा सकता है. इसके लिए UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) से अप्वाइंटमेंट बुक करना होगा.
- UIDAI की वेबसाइट पर 'My Aadhaar' कॉलम पर जाएं. 'Book An Appointment' टैब को खोलें.
- सिटी लोकेशन को क्लिक करके अपना शहर चुनें. इसके बाद ''Proceed To Book An Appointment' पर क्लिक करें.
- इसमें तीन ऑप्शन हैं- न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपॉइंटमेंट. इनमें से एक का चयन करें.
- आधार अपडेट ऑप्शन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालकर एप्लीकेशन को वेरीफाई करना होगा.
- वेरिफिकेशन के बाद फॉर्म में अपनी डिटेल भर दें.
- फॉर्म में अप्वाइंटमेंट से जुड़ी डिटेल पूछी जाती है. डिटेल भरने के बाद अप्वाइंटमेंट के लिए टाइम चुन लें.
कोई भी आवेदक सिर्फ 50 रुपए का भुगतान करके आधार कार्ड को री-प्रिंट करा सकता है. नया आधार कार्ड स्पीड पोस्ट से आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा. आधार कार्ड को री-प्रिंट कराने के लिए आधार नंबर या वर्चुअल पहचान संख्या (VID) का इस्तेमाल किया जा सकता है.
08:34 PM IST