Zomato: ₹115 तक जा सकता है शेयर का भाव, Q1 नतीजों के बाद स्टॉक पर क्यों बुलिश हुए ग्लोबल ब्रोकरेज
Zomato Stock: कंपनी के जून 2022 तिमाही के नतीते अनुमान से बेहतर रहे हैं. 2 अगस्त 2022 के ट्रेडिंग सेशन में शेयर 18 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
(Representational Image)
(Representational Image)
Zomato Stock Performance: ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के स्टॉक में मंगलवार (2 अगस्त 2022) के ट्रेडिंग सेशन में 18.5 फीसदी से ज्यादा का जोरदार उछाल देखने को मिला है. जोमैटो ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान जोमैटो का घाटा कम होकर 186 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं, रेवेन्यू 67 फीसदी बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस Zomato के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक में निवेश की सलाह दी है.
Zomato: ₹115 तक जा सकता है भाव
मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 80 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे अच्छे हैं. कंपनी के मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के एवरेज ऑर्डर वैल्यू (AOVs) में सुधार हो रहा है. यह मोनेटाइजेशन के लिए बेहतर है. साथ ही फूड डिलिवरी के लिए ब्रेक-इवर का सेगमेंट लेवल है. कंपनी की मौजूदा ग्रोथ बनी रहती है, तो आने वाली तिमाही में कंपनी की री-रेटिंग हो सकती है.
क्रेडिट सुईस ने जोमैटो पर 'आउटपरफॉर्म' पर राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 90 रुपये रखा है. जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 115 रुपये प्रति शेयर रखा है. जेफरीज ने 100 रुपये के टारगेट के साथ जोमैटो पर खरीदारी की सलाह दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गोल्डमैन सैक्स की जोमैटो पर खरीदारी की राय बरकरार है. टारगेट 100 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकेरज का कहना है कि Q1FY23 में GMV/rev अनुमान के मुताबिक है. यह प्रॉफिटबिलिटी के लिए अहम फैक्ट है. AOV उच्च स्तर पर बना हुआ है. फूड डिलिवरी सेगमेंट में घाटा कम हो रहा है.
UBS ने भी जोमैटो पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट 95 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जून 2022 तिमाही एक और मजबूत र्क्वाटर रहा. फूड डिलिवरी में EBITDA ब्रेक-ईवर पर है. कंपनी के लिए ग्रोथ ड्राइवर्स आगे भी मजबूत बने रहने की उम्मीद है. तिमाही दर तिमाही आधार पर नुकसान कम हुआ है, जोकि कंपनी के लिए पॉजिटिव है.
Zomato: कैसे रहे Q1FY23 रिजल्ट्स
जोमैटो का जून 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 186 करोड़ रुपये पर आ गया है. एक साल पहले की इसी तिमाही यह घाटा 361 करोड़ और मार्च 2022 तिमाही में 360 करोड़ रुपये था. अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 67.44 फीसदी बढ़कर 1,413.90 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2021 तिमाही में 844.4 करोड़ था. कंपनी का एबिटडा लॉस घटकर 150 करोड़ रुपये पर आ गया है. जोमैटो का फूड डिलिवरी बिजनेस 15 फीसदी उछला है.
रिकॉर्ड लो से 35% की रिकवरी
Zomato लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि, उसके बाद से इसमें करेक्शन है. 27 जुलाई 2022 को स्टॉक 40.55 रुपये के ऑल टाइम लो बनाया. 2 अगस्त 2022 के ट्रेडिंग सेशन के दौरान स्टॉक 54.95 का इंट्राडे हाई टच किया है. इस तरह रिकॉर्ड लो से स्टॉक में करीब 35 फीसदी की रिकवरी हो चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर राय ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:44 PM IST