हर कोई चाहे #BandKaroBazaar, ज़ी बिज़नेस की मुहिम को मिला दिग्गजों का साथ
ज़ी बिज़नेस की इस मुहिम को दिग्गज एक्सपर्ट्स का भी समर्थन मिला है. मार्केट एक्सपर्ट्स बसंत माहेश्वरी, अजय बग्गा, वीके शर्मा, संजीव भसीन के अलावा कई दिग्गजों ने इस बात का समर्थन किया है कि बाजार को तुरन्त बंद हो जाना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस की इस मुहिम के साथ आप भी जुड़ सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस की इस मुहिम के साथ आप भी जुड़ सकते हैं.
ट्रेडर्स से लेकर निवेशक तक बेहाल, कोरोना के साथ इस जंग में बंद करो बाजार... ज़ी बिज़नेस की इस मुहिम को दिग्गज एक्सपर्ट्स का भी समर्थन मिला है. मार्केट एक्सपर्ट्स बसंत माहेश्वरी, अजय बग्गा, वीके शर्मा, संजीव भसीन के अलावा कई दिग्गजों ने इस बात का समर्थन किया है कि बाजार को तुरन्त बंद हो जाना चाहिए. बाजार की लगताार बढ़ती गिरावट में निवेशकों को समझ नहीं आ रहा कि बाजार में क्या करें? साथ ही ग्लोबल मार्केट्स में भी कोहराम मचा है. अमेरिकी बाजार लगातार लोअर सर्किट पर ट्रेड कर रहे हैं. यूरोपियन मार्केट्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
भारतीय शेयर बाजारों में जान जाखिम पर रखकर ट्रेडर्स काम कर रहे हैं. ऐसे में ज़ी बिज़नेस की आवाज है कि जान और पैसा दोनों बचाओ, #BandKaroBazaar. ज़ी बिज़नेस की इस मुहिम के साथ आप भी जुड़ सकते हैं. ट्विटर पर हमारे पोल पर दीजिए अपना जवाब.
#ZBizPoll | क्या कोरोना संकट के चलते बाजार बंद होना चाहिए?#BandKaroBazaar पर ट्वीट कर दें अपनी राय#NSE #BSE #Sensex #Nifty #CoronaVirus @AnilSinghvi_
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 18, 2020
क्या कहते हैं बाजार के दिग्गज?
मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने भी ज़ी बिज़नेस की इस मुहिम को समर्थन दिया है. अजय बग्गा का मानना है कि हालात को देखते हुए बाजार को बंद कर देना ही सही फैसला होगा. लेकिन, फिलहाल मिडिल क्लास निवेशक के लिए कुछ नहीं है. सरकार जो करेगी इकोनॉमी के लिए करेगी. इकोनॉमी का थोड़ा फायदा बाजार को मिल सकता है. लेकिन, कंजमशन को बचाने के लिए लोगों की जेब में पैसा डालने की जरूरत है. हॉन्ग-कॉन्ग, अमेरिका ने लोगों की जेब में पैसा डालने का ऐलान किया है. मुश्किल वक्त में सरकार को ऐसे फैसले लेने की जरूरत है. मेडिकल प्रॉब्लम इकोनॉमिक प्रॉबलम बन गई है. इसलिए वक्त का इंतजार करें. निवेश की कोई सलाह नहीं.
#BazaarKiBaat | ज़ी बिज़नेस की मुहिम को मिला दिग्गजों का समर्थन, बोले- बंद होना चाहिए बाजार#BandKaroBazaar पर ट्वीट कर आप भी जुड़ें इस मुहिम से...#NahiFasnaHai #NahiLenaHai #Sensex #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ @Ajay_Bagga @hdfcsec pic.twitter.com/BBtcGl2DtG
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 19, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अजय बग्गा ने की ज़ी बिज़नेस की मुहिम की तारीफ
अजय बग्गा ने अनिल सिंघवी के कैंपेन की तारीफ भी की है. अजय बग्गा ने कहा कि अनिल सिंघवी ने लोगों का पैसा बचाने का जो कैंपेन शुरू किया कि #NahiLenaHai वो प्राइस वीनिंग काम है. अजय बग्गा के मुताबिक, ज़ी बिज़नेस का नया कैंपेन #NahiFasnaHai भी बहुत शानदार है. क्योंकि, बाजार में इस तरह की जो रिकवरी आती है उसमें फंसना नहीं चाहिए. क्योंकि, ये जो सेंटीमेंट टूटा है इसे संभलने में वक्त लगेगा.
वीके शर्मा ने दिया समर्थन
HDFC सिक्योरिटीज के वीके शर्मा ने भी ज़ी बिज़नेस की मुहिम #BandKaroBazaar को सही ठहराया है. वीके शर्मा के मुताबिक, शेयरों में पैसा लगाने से बेहतर है इस वक्त इंडेक्स में पैसा डाला जाएगी. निफ्टी में पैसा लगाएं. जब गिरे तब पैसा डालें. हर लेवल पर खरीदारी करें. थोड़ा-थोड़ा पैसा डालें. अभी बाजार को मत देखिए. 6 महीने बाद आप अच्छे प्रॉफिट पर बैठे होंगे.
#BazaarKiBaat | B M वेल्थ एडवाइजर LLP के बसंत माहेश्वरी ने कहा- भारत को अपना शेयर बाजार बंद कर दुनिया को दिखाना चाहिए रास्ता#BandKaroBazaar पर ट्वीट कर जुड़ें इस मुहिम से
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 19, 2020
देखिए पूरी बातचीत: https://t.co/OxMvElxQ1O#NahiFasnaHai #NahiLenaHai @AnilSinghvi_ @BMTheEquityDesk pic.twitter.com/WKy8hKDiD5
बसंत माहेश्वरी का समर्थन
मार्केट एक्सपर्ट और BM वेल्थ एडवाइजर LLP के बसंत माहेश्वरी ने भी #BandkaroBazzar को अपना समर्थन दिया है. बसंत माहेश्वरी का मानना है कि बाजार में टिके रहना है. मुश्किल वक्त है, लेकिन खत्म हो जाएगा. माहेश्वरी का मानना है कि ज़ी बिज़नेस अकेला ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसने मार्केट को बंद करने की अपील की है. बिल्कुल मार्केट को बंद कर देना चाहिए. भारत को अपना शेयर बाजार बंद कर दुनिया को रास्ता दिखाना चाहिए. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार को अगले दो हफ्ते के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर देना चाहिए. जो जहां है वहां रहे. शेयर बाजार कभी भी इस तरह की अनिश्चचतता का अंदाजा नहीं लगा सकता. वहीं, सरकार कहती है कि जरूरी चीजों को खुला रखो, लेकिन शेयर बाजार कब से जरूरी हो गया. तत्काल प्रभाव से मार्केट को बंद करना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
12:27 PM IST