नवरात्रि के '9 रत्न': ये शेयर समृद्धि के साथ करेगा 'मालामाल', पोर्टफोलियो होगा मजबूत
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने तैयार किए हैं ऐसे ही शेयर जो इन नवरात्र आपको बनाएंगे मालामाल. मां के 9 रूप से जुड़े शेयर कराएंगे आपकी कमाई.
अगर अपना पोर्टफोलियो मजबूत बनाना है तो इन 9 रत्नों (शेयरों) को शामिल करना होगा.
अगर अपना पोर्टफोलियो मजबूत बनाना है तो इन 9 रत्नों (शेयरों) को शामिल करना होगा.
'नवरात्रि के 9 रत्न' नाम से ही स्पष्ट है कि त्योहारी सीजन में अगर अपना पोर्टफोलियो मजबूत बनाना है तो इन 9 रत्नों (शेयरों) को शामिल करना होगा. दरअसल, ज़ी बिज़नेस की खास सीरीज में आपके लिए चुनकर लाए जाएंगे ऐसे 9 शेयर जो आपके पोर्टफोलियो में समृद्धि लाएंगे. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने तैयार किए हैं ऐसे ही शेयर जो इन नवरात्र आपको बनाएंगे मालामाल. मां के 9 रूप से जुड़े शेयर कराएंगे आपकी कमाई. चलिए शुरुआत करते हैं पहले शेयर के साथ...
नवरात्र में सबसे पहले मां शैलपुत्री की पूजा होती है. उसी से जुड़ा है पहला शेयर अल्ट्राटेक. सीमेंट सेक्टर की सबसे जानी-मानी कंपनी अल्ट्राटेक का कारोबार बहुत अच्छा है. आगे भी कारोबार को मजबूत बनाने के लिए अच्छी कोशिश जारी है. सीमेंट इंडस्ट्री में सबसे मजबूत कामकाजी मुनाफा रहा है.
क्यों बेहतर है अल्ट्राटेक?
अल्ट्राटेक में निवेश करना इसलिए बेहतर है क्योंकि, कंपनी का आउटलुक काफी बेहतर है. दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतें बढ़ने से कंपनी को सहारा मिला है. इसी के दम पर पहली तिमाही में कंपनी की सालाना वॉल्यूम ग्रोथ 11 फीसदी रही, जो कंपनी के लिए काफी पॉजिटिव था.
TRENDING NOW
आगे क्यों बढ़ेगा मुनाफा?
कोयला, पेट कोक की कीमतें 10-12 फीसदी घटने से कंपनी के मार्जिन में सुधार देखने को मिला. वहीं, मॉनसून सीजन खत्म होने पर नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम शुरू होगा. सरकार से भी कंपनी को ऑर्डर मिलने की संभावना है.
#NavratnaShare | आज के नवरत्न, भविष्य के महारत्न...जाेनें अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर कैसे आपके पोर्टफोलियो को करेगा मजबूती..#MarketGuru पर ट्वीट करें @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ctyz3PKorv
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2019
क्या है कंपनी की प्लानिंग?
कंपनी की नॉन कोर एसेट्स बेचकर कर्ज मुक्त होने की योजना है. योजना इतनी बेहतर है कि कंपनी ने पहली तिमाही में ही 1022 करोड़ रुपए का कर्ज कम किया है. आने वाली तिमाही में कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त होने की कोशिश करेगी.
हिंडाल्कों के साथ करार
कंपनी ने हिंडाल्को के साथ भी करार किया है. हिंडाल्कों के साथ नई तकनीक पर काम करेगी. इस नई तकनीक से फ्रेट कॉस्ट कम करने में मदद मिलेगी. मुनाफे और आय का ट्रेंड जैसे ही आप देखेंगे तो साफ है दोनों की ट्रेंड ऊपर की ओर जाते दिखे हैं.
क्यों खरीदें?
प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि अल्ट्राटेक में खरीदारी करके चल सकते हैं. आने वाले समय में 5125 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. मौजूदा CMP 4368 रुपए है.
01:40 PM IST