Zee Business BSE Bull Run; जानिए क्या है बीएसई के एमडी आशीष चौहान का फिटनेस मंत्रा
जी बिज़नेस (#Zee Business) BSE के साथ BSE Bull run का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू होगा. आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं. BSE Bull Run मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर होगा.
लोगों को वेल्थ (Wealth) बनाने के साथ हेल्थ (Health) बनाने पर भी जोर देना चाहिए. (Dna)
लोगों को वेल्थ (Wealth) बनाने के साथ हेल्थ (Health) बनाने पर भी जोर देना चाहिए. (Dna)
जी बिज़नेस (#Zee Business) BSE के साथ BSE Bull run का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू होगा. आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं. BSE Bull Run मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर होगा. इस इवेंट में भाग लेने वालों को https://www.zeebiz.com/bullrun वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा. इस शानदार आयोजन में सरकार, बिजनेस घराना, वित्तीय बाजार और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगे.
BSE Bull Run पर 'जी बिजनेस' के साथ खास बातचीत में BSE के एमडी और CEO आशीष चौहान ने कहा कि उन्होंने बुल रन की तैयारी की है. दौड़ से पहले उन्होंने 7 किमी लंबी वाक की ताकि रविवार को पूरे जोश के साथ बुल रन में हिस्सा ले सकें.
आशीष चौहान ने कहा कि लोगों को वेल्थ (Wealth) बनाने के साथ हेल्थ (Health) बनाने पर भी जोर देना चाहिए. जो लोग भी शेयर बाजार से जुड़े हैं, वे पूरा दिन काम की व्यस्तता के कारण दिन काट देते हैं. इस दौरान कोई फिजिकल लेबर हो नहीं पाता. इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी है.
आपके पास भी है मौका ज़ी बिज़नेस पर आने का
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2020
बनें हिस्सा ज़ी बिज़नेस BSE बुल रन का...दौड़ें अपने शहर में और भेजें हमें अपनी सेल्फी/फोटो #ZeeBusiness #BSEBullRun हैशटैग के साथ...
रविवार, 12 जनवरी 2020 सुबह 6 बजे...@AnilSinghvi_ @BSEIndia pic.twitter.com/C8Ne5EoJMB
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आशीष चौहान के मुताबिक 5 साल पहले जब जी बिजनेस ने इस प्रोग्राम को शुरू किया तो कुछ शंकाएं थीं लेकिन पहली बार ही में आयोजन में भारी संख्या में लोग जुटे. पहली बार जब BSE Bull Run हुआ तो उस समय दौड़ BSE बिल्डिंग के बाहर से हुई थी. तब बड़ी संख्या में लोग आए थे.
<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">I am running <a href="https://twitter.com/hashtag/ZeeBusiness?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ZeeBusiness</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/bsebullrun?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#bsebullrun</a>. Are you running!! <a href="https://twitter.com/ZeeBusiness?ref_src=twsrc%5Etfw">@ZeeBusiness</a> <a href="https://twitter.com/AnilSinghvi_?ref_src=twsrc%5Etfw">@AnilSinghvi_</a> <a href="https://twitter.com/JrlMoney?ref_src=twsrc%5Etfw">@JrlMoney</a> <a href="https://t.co/CRsB9LNmQ3">pic.twitter.com/CRsB9LNmQ3</a></p>— vijaimantri (@vijaimantrimf) <a href="https://twitter.com/vijaimantrimf/status/1215939145815580672?ref_src=twsrc%5Etfw">January 11, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
आशीष चौहान ने उम्मीद जताई कि इस बार बुल रन (#BSEBullRun) में 20 हजार लोग शामिल होंगे. अगले साल यह संख्या और बढ़ेगी. आशीष चौहान ने कहा कि BSE Bull Run को दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाना चाहिए.
#ZeeBusiness #bsebullrun I'm attending are you?? Join me , @AnilSinghvi_ and everyone from @ZeeBusiness @davemansi145 @poojat @deepdbhandari @devanshiashar @sandeepgrover09 for one of the most awaited event tomorrow pic.twitter.com/vH9OTL5Fit
— Jay Thakkar, CMT (@JayThakkar22) January 11, 2020
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों से लोग इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं. आप भी इस आयोजन में हिस्सा लेकर आप भी ज़ी बिज़नेस पर आ सकते हैं. BSE Bull run का हिस्सा बनने के लिए आपको मुंबई आने की भी जरूरत नहीं है.
How’s the Josh?
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) January 11, 2020
Higher sir 💪💪💪
Team is in full form for tomorrow 👍#BSE के साथ @ZeeBusiness रहा है #BSEBullRun का 5वां एडिशन..12 जनवरी 2020 सुबह 6 बजे, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई#HumFitTohIndiaFit @AnilSinghvi_ @BSEIndia @ashishchauhan pic.twitter.com/limNqEEZdS
आप अपने शहर या कस्बे से भी इस आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं. बस आपको तय समय पर अपने शहर या कस्बे में BSE Bull run के साथ दौड़ लगानी होगी. दौड़ते समय आपको अपनी एक सेल्फी या फोटो सोशल मीडिया पर #ZeeBusiness और #BSEBullRun के साथ टैग कर दें.
08:04 PM IST