हमने बताया, आपने कमाया... CSB बैंक पर फिर सटीक साबित हुई अनिल सिंघवी की राय
इश्यू प्राइस के मुकाबले CSB बैंक ने 50 फीसदी ऊपर लिस्ट हुआ है. CSB Bank के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मोटा मुनाफा हुआ है.
CSB बैंक के आईपीओ को लेकर अनिल सिंघवी ने पहले ही सटीक राय दी थी.
CSB बैंक के आईपीओ को लेकर अनिल सिंघवी ने पहले ही सटीक राय दी थी.
CSB बैंक शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. लिस्टिंग के साथ ही इसने निवेशकों से शानदार रिटर्न दिया है. इश्यू प्राइस के मुकाबले CSB बैंक ने 50 फीसदी ऊपर लिस्ट हुआ है. CSB Bank के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मोटा मुनाफा हुआ है. CSB Bank का शेयर NSE और BSE 275 रुपए पर लिस्ट हुआ है. इसका शेयर इश्यू प्राइस 195 रुपए था. निवेशकों को लिस्टिंग पर एक शेयर पर 80 रुपए का मुनाफा हुआ है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की राय फिर से हिट साबित हुई.
CSB बैंक के आईपीओ को लेकर अनिल सिंघवी ने पहले ही सटीक राय दी थी. 27 नवंबर 2019 को अनिल सिंघवी मार्केट के दौरान निवेशकों को सलाह दी थी कि NPA की साइकिल नीचे आ रही है. रिकवरी का साइकिल बढ़ रहा है. यही ट्रेंड CSB बैंक भी दिखाएगा. अनिल सिंघवी ने कहा था कि लिस्टिंग पर पैसा तो बन जाएगा, निवेशकों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं होगा. लिस्टिंग गेन के लिहाज से निवेशको को एक चांस लेना चाहिए. अनिल सिंघवी ने साफ कहा था कि पैसा लगा लीजिए.
CSB बैंक के खुलते ही 50% बना आपका पैसा,
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 4, 2019
हमने बताया, आपने कमाया.. #IPO मतलब सिर्फ ज़ी बिज़नेस... #CatholicSyrianBank @AnilSinghvi_ @CSB_Bank pic.twitter.com/Roj5jSPzZh
पहले ही बता दिया था कितना मिलेगा मुनाफा
अनिल सिंघवी ने इतनी सटीक जानकारी दी थी कि इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर कितने पर लिस्ट हो सकता है. अनिल सिंघवी की राय थी कि 195 रुपए की इश्यू प्राइस थी. इसके हिसाब से 250-260 रुपए के आसपास लिस्टिंग हो सकती है. अच्छा स्टॉक है कोई दिक्कत नहीं. लिस्टिंग पर मजबूत रहना चाहिए. हुआ भी कुछ ऐसा ही. बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट होते ही CSB बैंक ने 50 फीसदी ऊपर रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
IPO का मतलब सिर्फ ज़ी बिज़नेस
CSB बैंक पर अनिल सिंघवी की राय सटीक साबित हुई. इश्यू प्राइस से 80 रुपए ऊपर शेयर लिस्ट हुआ. निवेशकों को चंद मिनटों में ही शानदार रिटर्न मिला. ज़ी बिज़नेस पर आईपीओ को लेकर हमेशा सटीक सलाह मिलती है. यही कारण है कि IPO का मतलब सिर्फ ज़ी बिज़नेस. इससे पहले IRCTC के आईपीओ के वक्त भी इस तरह की सटीक सलाह दी गई थी.
12:52 PM IST