उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में आज इन शेयरों ने दिखाया दम, कौन रहे बिल्कुल फ्लॉप
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में लगातार छठे दिन तेजी का दौर जारी रहा. बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को उतार - चढ़ाव के बाद 36 अंक की मामूली बढ़त के साथ 40,165 अंक पर बंद हुआ.
विदेशी बाजारों में मामूली तेजी. (Dna)
विदेशी बाजारों में मामूली तेजी. (Dna)
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में लगातार छठे दिन तेजी का दौर जारी रहा. बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बाद 36 अंक की मामूली बढ़त के साथ 40,165 अंक पर बंद हुआ. यस बैंक (Yes Bank) का शेयर आज कमाल नहीं दिखा सका. बैंक के Q2 रिजल्ट ने निवेशकों को निराश किया.
BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35.98 अंक यानि 0.09 प्रतिशत बढ़कर 40,165.03 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, सेंसेक्स ने 40,283.30 अंक के ऊंचे स्तर और 40,014.23 अंक के नीचे के स्तर को छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 13.15 अंक यानी 0.11 प्रतिशत बढ़कर 11,890.60 अंक पर पहुंच गया.
विदेशी बाजारों का हाल
अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक रुख से शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार बढ़त के साथ जबकि जापान का निक्केई गिरावट के साथ बंद हुआ.
BSE पर ये शेयर उठे
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक (Indusind bank), टाटा स्टील (Tata Steel), वेदांता (Vedanta), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), ओएनजीसी (Ongc), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईटीसी (ITC) में 5.18 प्रतिशत तक की तेजी आई.
TRENDING NOW
ये शेयर गिरे
यस (Yes) बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 5.46 प्रतिशत की गिरावट रही. इसके अलावा, टीसीएस (TCS), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एशियन पेंट्स (Asian Paints), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एलएंडटी (L&T), एचसीएल टेक (HCL Tech) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर 3 प्रतिशत तक गिर गए.
विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजार में हाल में आई तेजी थोड़ी समय के लिए थी और जिन कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों में तेजी दर्ज की गई है उनमें विशेष रूप से बिकवाली का दौर रहा.
तेजी थमने का कारण
बुनियादी उद्योगों के प्रोडक्शन में गिरावट से भी निवेशक प्रभावित हुए. 8 बुनियादी उद्योगों का प्रोडक्शन सितंबर में 5.2 प्रतिशत घट गया. यह एक दशक में इस क्षेत्र का सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे इस समय चल रही आर्थिक सुस्ती की गंभीरता का पता चलता है. बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों में से सात के उत्पादन में सितंबर में गिरावट आई है.
05:35 PM IST