Welspun Ent: 6000 करोड़ रुपए में बेचेगी अपना हाईवे पोर्टफोलियो, इस कंपनी के साथ किया करार
Welspun Enterprises: कंपनी ने अपना हाईवे पोर्टफोलियो एक्टिस हाईवे इंफ्रा को बेचने का फैसला किया है और इस डील की कीमत 6000 करोड़ रुपए होगी.
Welspun Enterprises: कंपनी ने हाल ही में एक बड़ी डील क्रेक की है. कंपनी ने अपनी हाईवे पोर्टफोलियो एक्टिस हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को बेचने का फैसला किया है. कंपनी ने अपने हाईवे प्रोजेक्ट्स एक्टिस हाईवे इंफ्रा को बेचने का फैसला किया है. ये डील 6000 करोड़ रुपए में होगी और इसके तहत कंपनी ने अपने 5 प्रोजेक्ट्स बेचने का प्लान बनाया है. इस डील की वैल्यूएशन्स 6000 करोड़ रुपए की है. इस डील में कंपनी के पोर्टफोलियो में पूरे हुए 5 HAM प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी की इस डील में माइलस्टोन और ग्रांट पेमेंट शामिल नहीं है, जिसकी वैल्यूएशन 3000 करोड़ रुपए की है. अगर इसे भी डील में जोड़ दिया जाए तो इस डील की पूरी लागत हो जाएगी 9000 करोड़ रुपए,जो अपने आप में काफी ज्यादा है.
डील के बाद कंपनी के पास कितना होगा कैशफ्लो
ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस डील के पूरा होने के बाद कंपनी के बाद नेट कैशफ्लो 1800 करोड़ रुपए के आसपास रहेगा. जबकि मौजूदा समय में कंपनी के पास 2500 करोड़ रुपए का डेट यानी कर्ज है और कैश फ्लो काफी ज्यादा कम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
डील के बाद कंपनी के पास बचेंगे 2 और प्रोजेक्ट्स
बता दें कि इस डील के पूरा होने के बाद कंपनी के पास 2 और HAM प्रोजेक्ट्स बचेंगे, जो कि अंडर कंस्ट्रक्शन हैं. दोनों प्रोजेक्ट की कुल लागत 3900 करोड़ रुपए है और इसकी इक्विटी वैल्यू 600 करोड़ रुपए की है. इसके अलावा कंपनी के ऑयल एंड गैस के प्रोजेक्ट्स भी बचेंगे, जिसकी वैल्यू 600 करोड़ रुपए की है.
#WelspunEnterprises की बड़ी डील..
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 10, 2022
हाईवे पोर्टफोलियो बेचेगी कंपनी..
क्या हैं डील की डीटेल और वैल्यूएशन?
बड़ा डिविडेंड दे सकती है कंपनी !
- डील की डीटेल्स और वैल्युएशंस, जानिए वरुण से..@VarunDubey85 | #StockMarket pic.twitter.com/UtSpx1JiXz
वहीं कंपनी के पास 12500 करोड़ की EPC ऑर्डर बुक भी है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी के मार्केट वैल्यूएशन्स में 800 करोड़ रुपए और बढ़ने की गुंजाइश है. इसके अलावा कंपनी को 6000 करोड़ रुपए का बकाया राशि NHAI से मिलनी है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपए का है और अगर यहां से अपसाइड आता है तो निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी और अगर अपसाइड नहीं आता है तो कंपनी की ओर से डिविडेंड देना तय है.
07:42 PM IST