Voltas: Q1 में कमजोर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस का मिलाजुला रिएक्शन, जानिए शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें
Voltas Stock Price: कंपनी के नतीजे थोड़े कमजोर आए हैं. मार्जिन में भी गिरावट आई है. आय 55 फीसदी बढ़कर 2768 करोड़ रुपए हई. मुनाफा 10 फीसदी गिरकर 109.6 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 7.6 फीसदी से घटकर 6.4 फीसदी पर आ गया.
जून तिमाही में AC मार्केट में कंपनी का 24.1 फीसदी शेयर रहा. (Reuters)
जून तिमाही में AC मार्केट में कंपनी का 24.1 फीसदी शेयर रहा. (Reuters)
Voltas Stock Price: एयर कंडीशनर (AC) और इंजीनियरिंग सेवा कंपनी वोल्टास लिमिटेड (Voltas Limited) के शेयर में आज (3 अगस्त 2022) 4 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई. जून तिमाही में कंपनी के नतीजे थोड़े कमजोर रहे हैं और मार्जिन में भी गिरावट आई है. Voltas का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 10.47% घटकर 109.6 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कमजोर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक्स पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. Voltas के शेयर पर ब्रोकरेज की मिलीजुली प्रतिक्रिया है. एक ने शेयर बेचने की सलाह दी है तो एक ने ओवरवेट की रेटिंग दी है.
4 फीसदी से अधिक टूटा Voltas का शेयर
कमजोर नतीजों से वोल्टास के शेयरों में गिरावट है. बुधवार के कारोबार में शेयर 4.16 फीसदी गिरकर 958 रुपये पर आ गया. 2 अगस्त 2022 को शेयर 999.60 रुपये पर बंद हुआ था. जून तिमाही में कमजोर नतीजे से शेयर 2.96 फीसदी टूटकर 970 रुपये के भाव पर खुला.
Voltas पर ब्रोकरेज हाउस की सलाह-
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
CLSA- Sell
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Voltas के शेयर पर अपनी Sell रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 930 रुपये का किया. उसके मुताबिक, कंपनी ने मार्जिन के दम पर मार्केट शेयर बढ़ाया है. कमजोर मार्जिन के चलते नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. हालांकि, रेवेन्यू में 55 फीसदी की ग्रोथ रही. मार्केट में कम्पीटिशन बढ़ने और लागत के दबाव की वजह से मार्जिन में गिरावट आई. YoY और QoQ आधार पर Ebitda मार्जिन में तेज गिरावट है.
Macquarie- Underperform
ब्रोकरेज Macquarie ने वोल्टास के शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी. उसने प्रति शेयर टारगेट 939 रुपये का किया.
Morgan Stanley- Overweight
ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने Voltas पर ओवरवेट रेटिंग दी है. शेयर पर टारगेट प्राइस 1168 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि AC मार्जिन और प्रोजेक्ट बिजनेस ने झटका दिया है. जून तिमाही में AC मार्केट में कंपनी का 24.1 फीसदी शेयर रहा. जबकि मार्च तिमाही में एसी में कंपनी का मार्केट शेयर 19.5 फीसदी रहा था.
कैसे रहे Voltas के नतीजे?
वोल्टास का नेट प्रॉफिट 30 जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही में 10.47% घटकर 109.62 करोड़ रुपये रहा. टाटा समूह की कंपनी का वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 122.44 करोड़ रुपये था.
जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 55.05% बढ़कर 2,768 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,785.20 करोड़ रुपये रही थी. इस तिमाही में उसका कुल खर्च 56.69% की ग्रोथ के साथ 2,603.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में खर्च 1,661.53 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:29 PM IST