बाजार में आज इन शेयरों पर रखें नजर, बजट से पहले दिख सकता है एक्शन
बाजार (Share Market) में हर रोज कई खबरों के चलते स्टॉक में उतार-चढ़ाव बना रहता है. सोमवार को भी बाजार में कई शेयर ऐसे हैं, जिन पर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिलता है. इस समय अगर कोई भी निवेशक बाजार में पैसा लगाता है तो उसको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कौन-सा स्टॉक खरीदने पर ज्यादा मुनाफा मिल रहा है.
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए कुछ स्टॉक निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए कुछ स्टॉक निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
बाजार (Share Market) में हर रोज कई खबरों के चलते स्टॉक में उतार-चढ़ाव बना रहता है. सोमवार को भी बाजार में कई शेयर ऐसे हैं, जिन पर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिलता है. इस समय अगर कोई भी निवेशक बाजार में पैसा लगाता है तो उसको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कौन-सा स्टॉक खरीदने पर ज्यादा मुनाफा मिल रहा है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए कुछ स्टॉक निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है, तो पैसा लगाने से पहले एक बार देख लें कि आज किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Torresnt Pharma
QIP और बॉन्ड के जरिए पूंजी जुटाने को लेकर कंपनी के बोर्ड की बैठक है.
Karnataka Bank
पूंजी जुटाने पर बोर्ड की बैठक है, जिसके चलते ये स्टॉक आज एक्शन में देखने को मिल सकता है.
खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन!#StockInNews @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 pic.twitter.com/purVyuBhMK
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vodafone Idea
Crisil ने रेटिंग को BBB- से घटाकर BB कर दिया है. इसके अलावा इंडिया रेटिंग्स ने 3500 करोड़ के NCDs पर भी रेटिंग घटा दी है. NCDs की रेटिंग को BBB से घटाकर BBB- कर दिया है.
Cipla
US FDA ने बंगलुरु यूनिट के लिए 4 आपत्तियां जारी की है, जिसके कारण इस स्टॉक में गिरावट आ सकती है.
Fortis Health
SEBI की SC में अर्जी, IHHको मिले ओपन ऑफर की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. बता दें टेकओवर कोड के तहत IHH ओपन ऑफर के लिए योग्य है. इस खबर के चलते इस स्टॉक पर नजर बनाकर रखें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पैसा लगाने से पहले जान लें स्ट्रैटजी
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के संदीप ग्रोवर के मुताबिक आज Cipla, Torresnt Pharma, Karnataka Bank, Vodafone Idea और Fortis Health के शेयर्स फोकस में रह सकता हैं. इसमें कुछ खरीदारी वाले शेयर हैं और कुछ बिकावली वाले शेयर हैं तो पैसा लगाने से पहले जान लें कि कहां निवेश करना सही रहेगा.
08:42 AM IST