Expert Stocks: विकास सेठी को पसंद हैं फ्यूचर मार्केट ये दो शेयर, कमजोर बाजार में देंगे मजबूत रिटर्न
विकास सेठी ने आज वायदा बाजार से SBI Future पर खरीदारी की राय है. बाजार की रिकवरी में पब्लिस सेक्टर का यह शेयर तेजी से भागेगा. क्योंकि पिछले 5 ट्रेडिंग सत्रों में शेयर काफी टूट चुका है.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में भारी बिकवाली है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में करीब 2-2 फीसदी तक की कमजोरी है. निफ्टी ने कारोबारी सत्र के दौरान 17000 के अहम स्तर भी तोड़ दिया. फिलहाल 310 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 17000 के अहम स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच केवल IT सेक्टर में खरीदारी है. निफ्टी में इंफोसिस और HCL TECH के शेयर टॉप गेनर है. वहीं ऑटो, बैंकिंग और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसे में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने वायदा बाजार के दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
बाजार की रिकवरी में SBI FUT में तेजी संभव
विकास सेठी ने आज वायदा बाजार से SBI Future पर खरीदारी की राय है. बाजार की रिकवरी में पब्लिस सेक्टर का यह शेयर तेजी से भागेगा. क्योंकि पिछले 5 ट्रेडिंग सत्रों में शेयर काफी टूट चुका है. जून तिमाही में बैंक के नतीजे काफी अच्छे रहे. बैंक के असेट लेवल में काफी अच्छा सुधार देखने को मिला है. शेयर में खरीदारी के लिहाज से आज काफी अच्छा मौका है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 560 रुपए और स्टॉपलॉस 535 रुपए का होगा.
📊⚡️विकास सेठी ने आज FnO से Ipca Labs Future और SBI Future में क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 26, 2022
जानिए इस वीडियो में.. @vikassethi_SF | #StocksInFocus | #StocksToBuy
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/KZUgz6Y6Up pic.twitter.com/aEFStU3mX4
फार्मा सेक्टर में इप्का लैब का फ्यूचर पसंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरा शेयर फार्मा सेक्टर से है, जोकि Ipca Labs Future का शेयर है. शेयर का फंडामेंटल काफी अच्छा है. शेयर अपने ऊपरी लेवल से काफी अच्छा करेक्ट हुआ है. शेयर 1250 रुपए की ऊंचाई से काफी गिर चुका है. हालांकि, फार्मा पूरा सेक्टर ही करेक्ट हुआ है. सोमवार को भी कमजोर बाजार में शेयर काफी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. शेयर में आगे भी इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिलेगा. रिटर्न ऑन इक्विटी 17-18 फीसदी है. डेट-इक्विटी रेश्यों 0.1 फीसदी है. कंपनी में DSP MF, HDFC, ICICI, NIPPON की हिस्सेदारी है. ऐसे में शेयर को खराब बाजार में भी खरीदना चाहिए. शॉर्ट टर्म के लिए 930 रुपए का टार्गेट और स्टॉप लॉस 885 रुपए का है.
03:42 PM IST