Expert Stocks:विकास सेठी के पसंदीदा शेयर को करें पोर्टफोलियो में शामिल, मिलेगा दमदार रिटर्न
विकास सेठी ने कैश मार्केट में Pokarna और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट पर खरीदारी की राय दी है. गुजरात अंबुजा मेज और कॉर्न प्रोसेस करने वाली कंपनी है.

शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के पहले दिन अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी और सेंसेक्स में पौने परसेंट की तेजी है. निफ्टी 17950 और सेंसेक्स 60200 के अहम स्तर के करीब कारोबार करे हैं. बाजार में चौतरफा खरीदारी है. रियल्टी, सरकारी बैंक और IT सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी है. ऐसे में निवेशकों को बाजार में किन शेयरों पर फोकस करना चाहिए, जिसमें बनेगा पैसा...इसमें सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेशकों को कैश मार्केट के दो शेयर सुझाए हैं. इन शेयरों से मजबूत रिटर्न संभव है.
गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने कैश मार्केट में Pokarna और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट पर खरीदारी की राय दी है. गुजरात अंबुजा मेज और कॉर्न प्रोसेस करने वाली कंपनी है. इसके अलावा कंपनी का कारोबार एग्रो प्रोसेसिंग में भी है. कॉटन यार्न कारोबार में भी कंपनी की मौजूदगी. कंपनी कुल आय में मेज और कॉर्न प्रोसेसिंग की 25 फीसदी हिस्सेदारी है. क्लाइंट लिस्ट में FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनियां डाबर, पतंजलि, पार्ले, नेस्ले, HUL शामिल हैं. कंपनी की करीब 30 फीसदी आय एक्सपोर्ट से आती है. कंपनी दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका में एक्सपोर्ट करती है. कंपनी का फंडामेंटल का काफी मजबूत है. कंपनी का आउटलुक भी काफी अच्छा है. हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया की वह अगले साल तक एल्कोहॉल और एथेनॉल सेगमेंट में भी उतरेगी. विकास सेठी को उम्मीद है कि कंपनी का टर्नओवर आने वाले 3 साल में बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपए हो जाएगी, जोकि अभी साढ़े चार हजार करोड़ रुपए है. लंबी अवधि के लिए शेयर पर बुलिश नजरिया. शेयर पर निकट अवधि के लिए 300 रुपए का लक्ष्य है. स्टॉप लॉस 265 रुपए होगा.
📊⚡️विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से Pokarna और Gujarat Ambuja Exports में क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2022
जानिए इस वीडियो में.. @vikassethi_SF | #StocksInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/AQhGyEsha9
क्यों है पसंद Pokarna का शेयर?
TRENDING NOW

अपनी पत्नी को दे रहे हैं Cash तो भी मिल सकता है Income Tax Notice! नहीं जानते ये नियम तो जरूर पढ़ें- नहीं तो...

आप तो नहीं हो गए Flexi Cap Funds vs Multi Cap Funds में कंफ्यूज, एक को कहते हैं गिरते बाजार का बाहुबली

Stock Market Today: शुरू हुई अमेरिकी बाजार में रिकवरी, क्या टैरिफ वॉर की टेंशन से आजाद हो जाएगा मार्केट?

Gold पर कितना मिल सकता है लोन, कर्ज लेने के बाद अगर सस्ता हो जाए सोना तो उधारकर्ता पर क्या होगा असर?
कंपनी का कारोबार 3 सेगमेंट है, जिसमें ग्रैनाइट, इंजीनियर्ड स्टोन और टेक्सटाइल के कारोबार शामिल हैं. भारत की सबसे बड़ी पॉलिस्ड ग्रैनाइड एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी है. इंजीनियर्ड प्रोडक्ट की अमेरिका में भारी डिमांड है. हाल ही IKEA के साथ प्रोडक्ट्स को लेकर डील किया है. कंपनी का फंडामेंटल काफी मजबूत है. कंपनी हाल के हाई काफी करेक्ट हुआ है. ऐसे में शेयर को मौजूदा स्तरों से खरीदना चाहिए. निकट अवधि के लिए शेयर पर 580 रुपए का लक्ष्य और 535 रुपए का स्टॉप लॉस है.
05:34 PM IST