अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट, डाओ जोंस-नैस्डैक 1.50% तक लुढ़के, सोना-चांदी भी फिसला
US Market: कारोबार के दौरान डाओ जोंस 450 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, नैस्डैक 300 फीसदी यानी 1.53 फीसदी और S&P करीब 1.20% लुढ़का.
US Market: अमेरिकी बाजारों में मंगलवार (3 सितंबर) को तेज गिरावट आई है. कारोबार के दौरान डाओ जोंस 450 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, नैस्डैक 300 फीसदी यानी 1.53 फीसदी और S&P करीब 1.20% लुढ़का है.
कच्चा तेल करीब 9 महीने के निचले स्तर पर
क्रू़ड ऑयल में तेजी गिरावट देखने को मिली. कच्चा तेल करीब 9 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया. मंगलवार को ब्रेंट क्रूड 4.35% गिरकर 74 डॉलर प्रति डॉलर तक लुढ़क गया. वहीं, US क्रूड ऑयल फ्यूचर में 1% से अधिक की गिरावट आई, जो पिछले वर्ष के निचले स्तर के करीब है. यह गिरावट आने वाले हफ्तों में ओपेक+ द्वारा अनुमानित उत्पादन वृद्धि और चीन की अर्थव्यवस्था में चल रही नरमी के कारण है.
ये भी पढ़ें- Defence कंपनियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने ₹1.45 लाख करोड़ की युद्धपोत-एयरक्राफ्ट खरीद को दी मंजूरी, जानें डीटेल
सोना-चांदी लुढ़ेक
TRENDING NOW
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट आई है. सोना (Gold Price) 22 डॉलर गिरकर 2,480 डॉलर के नीचे फिसल गया है. वहीं, चांदी में करीब 2.80% की गिरावट दर्ज की गई.
सेंसेक्स, निफ्टी सपाट बंद
रिकॉर्ड तेजी के सिलसिले के बाद बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) मंगलवार को सुस्त कारोबार के बीच लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए. निफ्टी में लगातार 14वें कारोबारी सत्र में तेजी रही. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 10 दिन से जारी तेजी पर विराम लगा और यह 4.40 अंक यानी 0.01% की मामूली गिरावट के साथ 82,555.44 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 159.08 अंक तक टूट गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार 14वें दिन तेजी रही और यह 1.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,279.85 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Festive Stocks: आपके पोर्टफोलियो को चमकाएंगे ये 4 शेयर, होगी धनवर्षा
08:40 PM IST