फेड के फैसले से पहले डाओ 150 अंक उछला, क्या भारतीय बाजार में आएगी रिकवरी?
US Fed की तरफ से इंटरेस्ट रेट का ऐलान किया जाएगा. फेड के फैसले से पहले अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी है. बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स पर दबाव है. ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत भारती बाजार के लिए अच्छी खबर होगी.
US Fed के फैसले से पहले अमेरिकी बाजार में तेजी देखी जा रही है. भारतीय समय के अनुसार रात के 8.30 बजे डाओ जोन्स 160 अंकों के उछाल (आधे फीसदी) के साथ कारोबार कर रहा था. टेक आधारित इंडेक्स नैस्डैक फ्लैट है जबकि ब्रॉडर मार्केट इंडेकस S&P 500 में 0.15 फीसदी की तेजी है. आज रात में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर ऐलान किया जाएगा.
इंटरेस्ट रेट बरकरार रखने की उम्मीद
बाजार का मानना है कि फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट को बरकरार रखेगा. हालांकि, महंगाई को 2 फीसदी पर लाने को लेकर फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल गंभीर है. ऐसे में आने वाले समय में फेडरल रिजर्व महंगाई को किस रूप में देखती है, इसके लिए किस तरह के कदम उठाए जा सकते हैं, इन बातों पर उनका बयान बाजार के सेंटिमेंट को सेट करेगा.
डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में अच्छी गिरावट
डॉलर इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 104.5 के स्तर पर आ गया है. बाजार के लिए यह राहत की खबर है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी करीब 1 फीसदी की गिरावट है और यह 4.32 फीसदी के स्तर पर है. ब्रेंट क्रूड फ्लैट है और यह 94.3 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है. बॉन्ड बाजार का एक्शन यह दिखा रहा है कि फेड प्रमुख का बयान अब बहुत ज्यादा हॉकिश नहीं रहेगा.
फेड के फैसले को लेकर मोतीलाल ओसवाल ने क्या कहा
TRENDING NOW
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि अग्रेसिव रुख पर अब फेडरल रिजर्व विराम लगा सकता है. दरअसल, फेड के लगातार प्रयास के बावजूद अमेरिकी इकोनॉमी मजबूती दिखा रहा है. मांग की रफ्तार कायम है जो इंफ्लेशन को ऊंचा रखा है. हालिया डेटा से अब इस बात का संकेत मिलना शुरू हो गया है कि लेबर मार्केट पर इसका नकारात्मक असर होने लगा है.
भारतीय बाजार में और गिरावट संभव
फेड के फैसले से पहले भारतीय बाजार में जबरदस्त गिरावट रही. सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटा. सेंसेक्स 66800 और निफ्टी 19901 अंकों पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि बाजार पर दबाव बढ़ गया है. निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 19867 का स्तर और उसके बाद 19645 का स्तर होगा. ब्रोकरेज के टेक्निकल ऐनालिस्ट नागाराज शेट्टी ने कहा कि बाजार में और गिरावट संभव है. नियर टर्म में निफ्टी 19750-19600 के स्तर पर सपोर्ट ले सकता है. तेजी आने पर 20050-20100 के स्तर पर अवरोध रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:15 PM IST