US FED Policy: अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने स्थिर रखा ब्याज दर, चेयरमैन पॉवेल बोले - आगे दरें नहीं बढ़ेंगी, कहना गलत
US FED Policy: US FED चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि दिसंबर पॉलिसी को लेकर अभी कोई विचार नहीं है. बता दें कि यह लगातार दूसरा मौका है जब ब्याज दरों को स्थिर रखा गया है.
US FED Policy: ग्लोबल अनिश्चितता को लेकर बनी चिंता के बीच राहत की खबर है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US FED) ने नवंबर पॉलिसी में ब्याज दरों को स्थिर रखा है. अमेरिका में अब ब्याज दरें 5.25-5.5% पर स्थिर है, जोकि 22 साल का हाई है. ब्याज दरें साल 2001 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर हैं. हालांकि, फेड चेयरमैन ने आगे ब्याज दरें घटाने और न बढ़ाने को स्थिति साफ नहीं किया. लेकिन यह जरूर कहा कि आगे दरें नहीं बढ़ेंगी कहना गलत होगा.
ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला
US FED चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि दिसंबर पॉलिसी को लेकर अभी कोई विचार नहीं है. बता दें कि यह लगातार दूसरा मौका है जब ब्याज दरों को स्थिर रखा गया है. समिति में देश की आर्थिक हालातों की समीक्षा के बाद ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया.
महंगाई को लेकर चिंता बरकरार
फेड ने कहा कि अमेरिका में महंगाई अभी भी तय लक्ष्य से काफी ऊपर है. केंद्रीय बैंक ने महंगाई दर के लिए 2% का लक्ष्य से तय किया है. सितंबर में महंगाई दर 3.4% थी, जोकि अगस्त के 3.7% के मुकाबले थोड़ी घटी है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने US इकोनॉमी पर ग्रोथ अनुमान को अपग्रेड करके 'Strong' कर दिया है, जोकि पहले Solid था. क्योंकि नौकरियों में बढ़ोतरी जारी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कब है अगली FOMC मीटिंग?
हालांकि, ज्यादातर ट्रेडर्स यह अनुमान लगा रहे हैं कि जनवरी के आखिरी में होने वाली FOMC मीटिंग में ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है. इसको लेकर एक तिहाई चांस है. जनवरी पॉलिसी में ब्याज दरें 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हो सकता है. FOMC की अगली मीटिंग 12 और 13 दिसंबर को होगी. इसके बाद 30 और 31 जनवरी को मीटिंग होगी.
FED के फैसले से US मार्केट खुश
फेड पालिसी के बाद अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. Dow सवा दो सौ अंक और नैस्डैक 210 अंक उछलकर बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.
अमेरिकी बाजारों में क्यों रही तेजी?
अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी की वजह US FED का फैसला रहा, जिसमें लगातार दूसरी बार ब्याज दरों को स्थिर रखा गया. तीसरी तिमाही में इकोनॉमिक एक्टिविटी भी मजबूत रही. लेकिन फेड का अभी भी यही मानना है कि आगे फिर से ब्याज दर बढ़ाई जा सकती है. कल 10-ईयर बॉन्ड यील्ड्स 4.8% पर आ गयी है. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स 106 के पास आ गया है.
07:16 PM IST