US पेंशन फंड के इस कदम से भारतीय स्टॉक मार्केट में बढ़ेगा निवेश, होगा करीब ₹30000 करोड़ का इनवेस्टमेंट!
घरेलू बाजार को अमेरिकी सरकार के रिटायरमेंट फंड का इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में बदलाव का फायदा मिल सकता है, बदलाव से दुनिया भर के इक्विटी के निवेश में 28 अरब डॉलर यानी करीब 2.3 लाख करोड़ रुपए के फेरबदल होने की उम्मीद है.
भारतीय शेयर बाजार में आगे जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि बाजार में करीब 30 हजार करोड़ रुपए का इनफ्लो आ सकता है. दरअसल, घरेलू मार्केट में भारी भरकम निवेश की वजह US पेंशन फंड का एक कदम है. क्योंकि अमेरिकी सरकार के रिटायरमेंट फंड का इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में बदलाव होंगे. इस फैसले से भारतीय इक्विटी बाजार 3.6 अरब डॉलर के इनफ्लो की उम्मीद है.
2.3 लाख करोड़ रुपए का होगा फेरबदल
घरेलू बाजार को अमेरिकी सरकार के रिटायरमेंट फंड का इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में बदलाव का फायदा मिल सकता है, बदलाव से दुनिया भर के इक्विटी के निवेश में 28 अरब डॉलर यानी करीब 2.3 लाख करोड़ रुपए के फेरबदल होने की उम्मीद है. बता दें कि The Federal Retirement Thrift Investment Board (FRTIB) के पास 600 अरब डॉलर के एसेट्स हैं.
इंडेक्स में होगा बदलाव
FRTIB अभी निवेश के लिए MSCI EAFE Index का इस्तेमाल करता है, जोकि अब MSCI EAFE Index के बजाय MSCI ACWI IMI ex USA ex China ex Hong index का इस्तेमाल करेगा. EAFE Index में 21 विकसित बाजार शामिल हैं . भारत इस इंडेक्स का हिस्सा नहीं है. वहीं, MSCI ACWI IMI में विकसित बाजार और उभरते बाजार दोनों शामिल UWX.
किन देशों में कितना इनफ्लो होगा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Canada $560cr
India $360cr
Taiwan $340cr
South Korea $260cr
Brazil $120cr
Saudi Arabia $80cr
Mexico $60cr
कौन से देश से होगा आउटफ्लो?
Japan $390cr
UK $300cr
France $300cr
Switzerland $230cr
Germany $190cr
Hong Kong $150cr
Australia $130cr
04:16 PM IST