Upcoming IPO: आज से खुल रहे हैं ये आईपीओ, 29 सितंबर तक लगा सकते हैं पैसा, ये है प्राइस बैंड
Upcoming IPO: आज यानी कि 26 सितंबर को 4 कंपनियां अपना आईपीओ ला रही हैं, जहां 29 सिंतबर से पैसा लगाया जा सकता है. यहां जानिए इन शेयरों की डीटल और प्राइस बैंड.
Upcoming IPO: बाजार में पैसा कमाने के कई तरीके हैं और उनमें से एक है आईपीओ. आईपीओ यानी कि किसी कंपनी का खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराना (Lisitng of a company). पूंजी जुटाने के लिए कंपनी शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराती है, ताकि निवेशक कंपनी के शेयरों की खरीद-बिक्री करें और कंपनी के शेयर का प्राइस में बदलाव हो. आईपीओ भी कमाई का एक तरीका इसलिए है क्योंकि आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के बाद जब भी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होती है, तो निवेशक लिस्टिंग गेन (Listing Gain) का फायदा उठा सकते हैं. लिस्टिंग गेन से कई बार निवेशकों को अच्छी खासी कमाई हो जाती है, हालांकि कई बार लिस्टिंग लॉस का भी सामना करना पड़ता है. अगर आप भी आईपीओ के जरिए पैसा लगाना चाहते हैं तो आज यानी कि 26 सितंबर को 4 कंपनियां अपना आईपीओ ला रही हैं, जहां 29 सिंतबर से पैसा लगाया जा सकता है.
Trident Lifeline Ltd
ये एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो फिनिस्ड डोसेज की मैन्यूफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है. इस कंपनी का आईपीओ 26 सितंबर से खुल रहा है और यहां निवेशक 29 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा इस आईपीओ का प्राइस बैंड 101 रुपए तय किया गया है और इसकी कुल वैल्यू 35.34 करोड़ रुपए है.
Steelman Telecom Ltd
ये एक टेलीकॉम कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है. कंपनी भी 26 सितंबर को अपना आईपीओ लेकर आ रही है और यहां 29 सितंबर तक निवेशक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी की ओर से इसका ऑफर प्राइस या प्राइस बैंड 96 रुपए तय किया गया है और इस आईपीओ की कुल वैल्यू 26.04 करोड़ रुपए है.
Insolation Energy Ltd
TRENDING NOW
सोलर पैनल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Insolation Energy Ltd जल्दी ही अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी का आईपीओ 22 सितंबर से खुलेगा और 29 सितंबर 2022 तक आप इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ का साइज 22.16 करोड़ रुपए रखा है और इसका ऑफर प्राइस यानी कि प्राइस बैंड 36-38 रुपए के बीच तय किया गया है. बता दें कि इसका इश्यू टाइप पूरी तरह से आईपीओ है.
Maagh Advertising And Marketing Services Ltd
ये एक एडवर्टाइजिंग कंपनी है, जो क्रिएटिव और मीडिया सर्विस ऑफर करती है. कंपनी भी 22 सितंबर को अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है, जहां निवेशक 29 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ का साइज 9.12 करोड़ रुपए रखा गया है और इसका प्राइस बैंड 60 रुपए तय किया गया है.
इस साल आएंगे कितने IPO?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) पर मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल शेयर बाजार (Share Market) में 53 आईपीओ बाजार में उतरने वाले हैं. जिसमें से 19 आईपीओ बीएसई मेन बोर्ड पर लिस्ट होंगे और 34 आईपीओ बीएसई एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे.
(डिसक्लेमर: किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से सलाह जरूर लें. इस आर्टिकल में सिर्फ जानकारी दी गई है. ज़ी बिज़नेस किसी भी शेयर या आईपीओ में सीधे निवेश की सलाह नहीं देता.)
03:10 PM IST