UltraTech से बनाएं शानदार मुनाफा, मिड से लॉन्ग टर्म में होगी जबरदस्त कमाई
आज हम आपके लिए एक ऐसा स्टॉक लाएं है, जिसमें शानदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इस शेयर में आप मिड से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस पर चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया ने आपके लिए UltraTech सीमेंट को चुना है. इस शेयर से आप एक साल में बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस पर चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया ने आपके लिए UltraTech सीमेंट को चुना है.
ज़ी बिज़नेस पर चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया ने आपके लिए UltraTech सीमेंट को चुना है.
आज हम आपके लिए एक ऐसा स्टॉक लाएं है, जिसमें शानदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इस शेयर में आप मिड से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस पर चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया ने आपके लिए UltraTech सीमेंट को चुना है. इस शेयर से आप एक साल में बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर आपको इस शेयर में निवेश क्यों करना चाहिए-
कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा
अगर आप 4500 से 5000 रुपए तक का कोई शेयर सर्च कर रहे हैं तो यह स्टॉक एक अच्छा ऑप्शन है. इस शेयर में आपको पहले 4700 रुपए का लक्ष्य रखना है. बता दें कि इस स्टॉक में पिछले कुछ दिनों में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अब ये स्टॉक आगे की ओर बढ़ रहा है. चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया के मुताबिक, इस शेयर को 4500 क लेवल पर खरीदना चाहिए. इसके बाद में इस शेयर को 5000 तक के लेवल के लिए होल्ड करना चाहिए.
जानिए चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया ने क्यों #UltraTech को चुना 10 की कमाई के लिए?#ZBizBazaar #10KiKamaai @AnilSinghvi_ @sumeetbagadia pic.twitter.com/J38yfUggoq
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 11, 2020
क्या हो स्ट्रैटजी-
- इस स्टॉक में पिछले कुछ दिनों में गिरावट देखने को मिली है.
- स्टॉक यहां पर से एक अपसाइड मूव रिज्यूम कर रहा है.
- अल्ट्रा टेक को यहां पर खरीदना चाहिए.
- दस की कमाई के लिए यहस्टॉक काफी अच्छा है.
- पोजिशन ट्रेड के लिए इस स्टॉक को खरीदा जा सकता है.
- स्टॉक लगातार सस्टेन कर रहा है.
- पिछले कुछ दिनों की गिरावट में स्टॉक ने 200 लेवल को टेस्ट किया.
- इसके बाद इस शेयर में स्मार्ट वाउंस रेट दिखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स-
- आज यह स्टॉक पॉजिटिव फॉर्म कर रहा है.
- यह स्टॉक 4550 के हाई को ब्रेक कर सकता है.
- इस हाई को ब्रेक करने के बाद इस स्टॉक में मूवमेंटम बढ़ता हुआ दिखेगा.
- इसके बाद इस स्टॉक में हमें 4700 तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं.
- पहला शॉर्ट टू मीडियम टर्म के लिए 4700 का टागरेट रहेगा.
- 4700 का लेवल टूटता है और अगर इसमें क्लोजिंग देखने को मिलती है तो लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट होंगे तो आप 4900 से 5000 के लक्ष्य के लिए निवेश कर सकते हैं.
- वर्तमान लेवल से इस शेयर में 5000 रुपए तक की तेजी दिख सकती है.
- जिन भी लोगों ने पोजिशन बना रखी है वह इस स्टॉक को होल्ड करें.
- अगर कोई भी डिप आता है तो इस शेयर में फ्रेश खरीदारी के मौके देखें
- ट्रेडिंग के लिहाज से नीचे में स्टॉपलॉस लगाएं 4350 का
- वहीं, ऊपरी लेवल पर 4700 का पहला टारगेट लगाएं.
- दूसरा टारगेट होगा 4900 से 5000 तक का.
- काफी अच्छा स्टॉक है. इसमें खरीदारी की जा सकती है.
UltraTech Cement
शेयर प्राइस - 4511
लक्ष्य- 4700/4900/5000
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जानिए शेयर प्राइस
इस समय बाजार में इस शेयर का प्राइस 4511 रुपए है. चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया के मुताबिक पहले इस शेयर में 4700 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें. इसके बाद में आपको इस शेयर में 4900 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का लक्ष्य रखना होगा.
03:04 PM IST