भारत की सख्ती से बढ़ी मलेशिया की छटपटाहट, पाम ऑयल का धंधा चौपट, जानें क्या है वजह
Trade War between India & Malaysia: पिछले साल कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मसले को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद ने भारत विरोधी बयान दिया था. इसके बाद भारत में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए को लेकर भी मलेशिया ने तल्ख टिप्पणी की थी.
भारत मलेशिया से पाम तेल का प्रमुख खरीदार है, जो सालाना 30-40 लाख टन पाम तेल मलेशिया से खरीदता रहा है. (pixabay)
भारत मलेशिया से पाम तेल का प्रमुख खरीदार है, जो सालाना 30-40 लाख टन पाम तेल मलेशिया से खरीदता रहा है. (pixabay)
Trade War between India & Malaysia: भारत (India) के घरेलू मामलों में मलेशिया (Malysia) की तरफ से दिया गया बयान अब उसे भारी पड़ रहा है. उसकी भारत को पाम ऑयल (Palm oil) का निर्यात न कर पाने की छटपटाहट लगातार तेज हो रही है. भारत के घरेलू मसलों पर मलेशिया की टिप्पणी से दोनों देशों के बीच आई तल्खी के बाद भारत ने मलेशिया से पाम तेल आयात करना बंद कर दिया है, जिससे मलेशिया के पाम तेल निर्यात (palm oil malaysia export ) पर काफी असर पड़ने की संभावना है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, मलेशिया को उम्मीद है कि भारत को पाम तेल बेचने की राह में आई अड़चन को वह जल्द ही दूर कर लेगा, क्योंकि मलेशियन पाम काउंसिल ने मंगलवार को एक मंत्री के हवाले से कहा है कि भारत द्वारा मलेशिया से पाम तेल की खरीद पर रोक अस्थाई है.
खाद्य तेल उद्योग सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक डॉ. बी. वी. मेहता ने बताया कि भारत मलेशिया से पाम तेल का प्रमुख खरीदार है, जो सालाना 30-40 लाख टन पाम तेल मलेशिया से खरीदता रहा है, लेकिन इस समय भारत ने मलेशिया से पाम तेल खरीदना बंद कर दिया है. मलेशिया की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उसकी खरीदारी पर भी असर पड़ा है.
मलेशियन पाम काउंसिल के मुताबिक, भारत की खरीदारी पर रोक अस्थाई है और दोनों देश मिलकर जल्द ही इसका समाधान कर लेंगे. यह बात मलेशिया के उद्योग मंत्री टेरेसा कोक के बयान का जिक्र करते हुए कही गई है. गौरतलब है कि पिछले साल कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मसले को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद ने भारत विरोधी बयान दिया था. इसके बाद भारत में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए को लेकर भी मलेशिया ने तल्ख टिप्पणी की थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
डॉ. बी. वी. मेहता ने कहा कि भारत पाम तेल का आयात मलेशिया से कहीं ज्यादा इंडोनेशिया से करता है, इसलिए भारत को मलेशिया से पाम तेल आयात बंद होने से कोई परेशानी नहीं है. अगर, भारत सरकार तेल आयात की अनुमति देती भी है तो भारत सिर्फ क्रूड पाम तेल का आयात करना चाहेगा, आरबीडी पाम तेल की आवश्यकता नहीं है. भारत ने मलेशिया से आरबीडी पाम तेल आयात को प्रतिबंधित कर दिया है और इसके आयात के लिए सरकार ने बहरहाल किसी को लाइसेंस जारी नहीं किया है. वहीं, क्रूड पाम तेल की खरीदारी भी इस समय मलेशिया से नहीं हो रही है, जिससे उसकी चिंता बढ़ गई है.
01:48 PM IST