Stock to Buy: 100 रुपए से कम भाव बोले इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश, शॉर्ट टर्म के लिए दिया ये टारगेट
Stock to Buy: बाजार की तेजी में भी मजबूती के साथ पैसा कमाना चाहते हैं तो शेयर मार्केट के एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान भी भारतीय शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा आज 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की भी गिनती हो रही है, इसका सीधा असर भी शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है. अगर आप शेयर बाजार में खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं और बाजार की तेजी में भी मजबूती के साथ पैसा कमाना चाहते हैं तो शेयर मार्केट के एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. संदीप जैन निवेशकों के लिए एक दमदार और सॉलिड स्टॉक लेकर आए हैं और एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में खरीदारी की जा सकती है.
संदीप जैन की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Sarla Performance Fibers को चुना है. एक्सपर्ट ने निवेकों से इस सेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Sarla Performance Fibers में खरीदारी
एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में ये शेयर करेक्ट हुआ और यहां से अपसाइड के अच्छे संकेत हैं. इसके अलावा इस शेयर पर डॉलर के भाव पर खासा बेनेफिट मिलेगा. एक्सपर्ट के मुताबिक ये मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है और विदेशों में भी एक्सपोर्ट करती है.
Sarla Performance Fibers - Buy
- CMP - 62.95
- Target - 70
💎📊जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 10, 2022
आज Sarla Performance Fibers को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS | @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/zWsLzd2u0L
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल?
कंपनी के फंडामेंटल काफी सॉलिड हैं. ये शेयर 9 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इस कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. दिसंबर 2020 में कंपनी ने 7 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि दिसंबर 2021 में 12 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:37 AM IST