Stock to Buy: तगड़ी कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुना ये सुपर स्टॉक, मिल सकता है हाई रिटर्न
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और पैसा लगाने की सलाह दी है. संदीप जैन के मुताबिक, ये शेयर हाई रिटर्न दिला सकता है.
Stock to Buy: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जो निवेशकों की दमदार कमाई करा सकती है. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स होने जरूरी है, जो दमदार रिटर्न दिला सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने मार्केट में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और दमदार मुनाफा कमाने चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय पर इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
Sandeep Jain को पसंद है शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में Pearl Global शेयर में पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में पैसा लगाने से निवेशकों को मुनाफा हो सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर गारमेंट्स का बहुत बड़ा मैन्यूफैक्चर्र और एक्सपोर्टर भी है.
🔶💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 8, 2022
आज Pearl Global को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/gkBOdLCgNk
कैसे हैं शेयर के फंडामेंटल्स?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, इस कंपनी के शेयर के फंडामेंटल्स बहुत स्ट्रॉन्ग है. ये शेयर 14 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का मार्केट कैप 900 करोड़ रुपए के आसपास है. पिछले 3 साल की सेल की CAGR 15 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड सवा परसेंट है.
Pearl Global - Buy
- CMP - 437
- Target - 470/490
TRENDING NOW
मार्च 2021 में कंपनी ने 15 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने 22 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी ने पिछले तीन तिमाहियों में शानदार प्रदर्शन किया है और आने वाले तिमाहियों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
10:59 AM IST