Stock to Buy: बाजार की कमजोरी में ये शेयर दिला सकता है हाई रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी दांव लगाने की सलाह
Stock to Buy: शेयर बाजार में कमजोरी के दौरान किस शेयर में पैसा लगाया जा सकता है और कौन सा शेयर दमदार मुनाफा दिला सकता है, मार्केट एक्सपर्ट से जानें.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. बुधवार को 60000 का लेवल छूने के बाद आज सेंसेक्स में गिरावट है और निफ्टी भी लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. ऐसे में शेयर बाजार (Share Market) में कहां पैसा लगाया जाए और कौन-सा शेयर दमदार मुनाफा कमाकर दिला सकता है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने बाजार में कमजोरी के बाद भी निवेशकों के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और उसे पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है.
संदीप जैन की रडार पर ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए Gandhi Special Tubes Ltd को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये काफी अच्छी कंपनी है और वो पहले भी इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दे चुके हैं. उस समय एक्सपर्ट ने 242 रुपए के लेवल पर दिया था और ये शेयर 400 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 18, 2022
आज Gandhi Special Tubes Ltd. को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/NxHsljvcVj
कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा?
एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि हाल ही में कंपनी अपना बायबैक लेकर आई थी. ये कंपीन 1959 से काम कर रही है. ये कंपनी ऑटोमोबाइल के कंपोनेंट्स बनाती है. कंपनी के मार्जिन काफी अच्छे हैं. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 35 फीसदी है.
Gandhi Special Tubes Ltd - Buy
- CMP - 408
- Target - 450
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि कंपनी के शेयर की रिटर्न ऑन इक्विटी 24 फीसदी है और कंपनी के पास कर्ज नहीं है. इसके अलावा डिविडेंड यील्ड 2.5 फीसदी है और ये शेयर 12 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है.
ये कंपनी ऑटोमोबाइल के लिए तो काम करती ही करती है, साथ ही इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन का काम भी करती है. जून 2021 में कंपनी को 11 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था और जून 2022 कंपनी को 12 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग्स 74 फीसदी है.
10:35 AM IST