Stock to Buy: एक्सपर्ट ने चुना बेहतरीन रिटर्न वाला शेयर, निवेशकों को दिया ये शॉर्ट टर्म टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार (Share Market) लाल निशान के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का और निफ्टी 17400 के नीचे फिसल गया. लेकिन बाद में बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली है. ऐसे में निवेशकों किस शेयर में पैसा लगाएं या कहां दांव लगाएं, ये जानना जरूरी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो संदीप जैन की राय में पैसा लगा सकते हैं.
संदीप जैन को पसंद है ये Stock
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बाजार में पैसा लगाने के लिए Fairchem Organics को चुना है. एक्सपर्ट की माने तो ये एक बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है. ये कंपनी पेंट्स और पेंटिंग्स बनाने में काम आने वाले प्रोडक्ट्स को बनाती है. ये देश की इकलौती ऐसी कंपनी है जो डाइमर एसिड बनाती है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 23, 2022
आज Fairchem Organics को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/lnaK6mdBi2
Fairchem Organics - Buy
- CMP - 2009
- Target - 2320
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 34 फीसदी है. जून 2021 के तिमाही नतीजों की बात करें तो तब कंपनी ने 21 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 में कंपनी ने 27 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग्स काफी अच्छी है.
11:24 AM IST