Stock to Buy: टेक सेक्टर से इस कंपनी को एक्सपर्ट ने चुना, मुनाफा कमाने के लिए दिया ये टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में दमदार चमक देखने को मिल रही है. सेंसेक्स ने आज 60 हजार का आंकड़ा छुआ तो वहीं निफ्टी में भी दमदार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशक अगर किसी दमदार शेयर में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक इस शेयर में पैसा लगाने पर आपको दमदार रिटर्न तो मिलेगा ही, साथ ही पोर्टफोलियो में एक दमदार शेयर भी शामिल हो सकता है.
संदीप जैन ने इस बार किसे चुना
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों को पैसा लगाने के लिए Allsec Tech शेयर को चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये एक बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी काफी सारे MNCs को कैटर करती है.
🔶💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 17, 2022
आज Allsec Tech को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/Cjli7J40mC
Allsec Tech - Buy
- CMP - 496
- Target - 530/560
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
फंडामेंटल्स की बात करें तो ये सॉलिड हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, ये शेयर 12 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 15 फीसदी है. पिछे 3 साल की प्रॉफिट की CAGR 22 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये लगभग जीरो डेट कंपनी है. 9.5 फीसदी की डिविडेंड यील्ड है. शेयरहोल्डिंग्स की बात करें तो प्रमोटर्स की 74 फीसदी की शेयर होल्डिंग है.
02:05 PM IST