एक साल में इस शेयर से बनाएं शानदार पैसा, निवेश करने पर होगी बढ़िया कमाई
बाजार में हर रोज कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है. निवेशक इन शेयरों से एक दिन में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. वहीं, अगर कोई निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने का प्लान बना रहा है तो आप Titan में पैसा लगा सकते हैं.
निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए Titan में पैसा लगा सकते हैं.
निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए Titan में पैसा लगा सकते हैं.
बाजार में हर रोज कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है. निवेशक इन शेयरों से एक दिन में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. वहीं, अगर कोई निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने का प्लान बना रहा है तो आप Titan में पैसा लगा सकते हैं. इस शेयर में आपको लेवल्स के हिसाब से खरीदारी करनी है. ज़ी बिज़नेस पर चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगडिया टाइटन के कई पॉजिटिव प्वाइंट्स बताएं हैं. सुमीत के मुताबिक आप इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं.
बना सकते हैं लॉन्ग पोजीशन
इस शेयर में पिछले कुछ दिनों में एक ब्रेक आउट देखने को मिला है, जिसका फायदा निवेशकों को मिल सकता है. निवेशक इस समय अगर इस शेयर में पैसा लगाते हैं तो बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है. इस स्टॉपलॉस से आप लॉन्ग पोजीशन बना सकते हैं.
चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगडिया को क्यों दिख रहा है टाइटन कंपनी में कमाई का मौका#ZBizBazaar#10KiKamaai @AnilSinghvi_ @sumeetbagadia pic.twitter.com/yIUozOJPde
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 17, 2020
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स -
- Titan में पिछले कई हफ्तों के कंसॉलिडेशन के बाद एक ब्रेक आउट दिखाया है.
- 1310 से 1315 के आसपास के का करंट मार्केट प्राइस है.
- आपको इस स्टॉक को यहां पर ही खरीदना चाहिए.
- यहां से अगर कोई भी डिप आता है तो 1280 से 1290 की तरफ तो इस शेयर में लोअर लेवल पर खरीदारी करें.
- जिस तरह से ये शेयर पैटर्न बना रहा है उसको देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में टाइटन में एक अच्छी तेजी देखने को मिलेगी.
- इसमें शॉर्ट टू मीडियम टर्म के लिए 1390 से लेकर 1400 तक के टारगेट होंगे.
- 1390 से लेकर 1400 तक के लेवल टूटने के बाद इस शेयर में एक बहुत ही अच्छा अपमूव देखने को मिलेगा.
- इसमें 1500 प्लस के लेवल भी आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे.
- लॉन्ग टर्म के लिए आप इस शेयर में आप 1500 रुपए के लिए खरीदारी करें.
- डिप्स में इस शेयर में आप खरीदारी करें.
- नीचे में ट्रेडिंग के लिहाज से आप 1260-1270 के आसपास का स्टॉपलॉस लगाएं.
- इस स्टॉपलॉस से आप लॉन्ग पोजीशन बना सकते हैं.
- 1400 का इमिजेट टारगेट.
- इंविच्युली 1500 तक के टारगेट आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे.
- स्टॉक ने लोअर लेवल पर मल्टीपल सपोर्ट लेकर होल्ड किया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
लोअर लेवल के लक्ष्य -
टारगेट प्राइस - 1280/1290
शॉर्ट टू मीडियम टर्म के लक्ष्य -
टारगेट प्राइस - 1390/1400
लॉन्ग टर्म के लिए लक्ष्य -
टारगेट प्राइस - 1500
Titan
टारगेट प्राइस - 1390/1400
स्टॉपलॉस - 1260
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शेयर प्राइस
इस शेयर का इस समय बाजार में 1317 रुपए का प्राइस है. चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगडिया ने इस शेयर में 1390 से 1400 रुपए तक का लक्ष्य दिया है. इस शेयर का स्टॉपलॉस 1260 रुपए का है. इस शेयर में आप लॉन्ग पोजीशन इनिशियेट करने की सलाह दी है.
01:16 PM IST