Theme stocks: 'कंजम्प्शन कार्निवल' में ये 4 शेयर कराएंगे मुनाफा, 1 साल में मिल सकता है 16% तक रिटर्न
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'कंजम्प्शन कार्निवल' (Consumption Carnival) लेकर आए हैं. इसमें उन्होंने क्वालिटी शेयर TVS Motors, Indian Hotels, Berger Paints और PVR को शामिल किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'कंजम्प्शन कार्निवल' (Consumption Carnival) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर TVS Motors, Indian Hotels, Berger Paints और PVR को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 16 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'कंजम्प्शन कार्निवल' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि आज की थीम कंजम्प्शन कॉर्निवाल (Consumption Carnival) है. त्योहारों की शुरुआत हो गई है और भारत देश कंजम्प्शन का देश है. इंडिपेंडेंस डे से गणेश चतुर्थी और उसके बाद नवरात्रि, दिवाली... त्योहारों का मौसम है. इंडिपेंडेंस डे पर लगी सेल में बंपर बिक्री हुई है. बहुत अच्छी कंजम्प्शन हुई है. प्राइवेट कंजम्प्शन जीडीपी से भी तेज है. लोगों की इनकम बढ़ रही है. डायवर्स पॉपुलेशन है. अर्बनाइजेशन है. जिस तरह लोग टेक्नोलॉजी का फायदा उठा रहे हैं, कंजम्प्शन बढ़ रहा है. डिमांड में रिवाइवल है. इसके अलावा, हमारे देश की कंजम्प्शन की स्टोरी हमेशा से रही है. इसलिए फेस्टिव सीजन की वजह से आज की थीम कंजम्प्शन कॉर्निवल है.
'कंजम्प्शन कार्निवल' : ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
TVS Motors
लक्ष्य 1030 रु
रिटर्न (1 साल) 5%
एलोकेशन 30%
Indian Hotels
लक्ष्य 320 रु
रिटर्न (1 साल) 16%
एलोकेशन 30%
Berger Paints
लक्ष्य 732 रु
रिटर्न (1 साल) 8%
एलोकेशन 20%
PVR
लक्ष्य 2200 रु
रिटर्न (1 साल) 11%
एलोकेशन 20%
🔰#SIDKiSIP
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 17, 2022
सिद्धार्थ सेडानी से जानिए निवेश के लिए कंपनियां जिनका क्षमता विस्तार पर है फोकस
थीम के हिसाब से किस शेयर में करें कितना एलोकेशन?
पोर्टफोलियो बनाने का शानदार मौका
📊देखिए SID की SIP - Siddharth Investment Portfolio@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockInFocus #stocks pic.twitter.com/A6HDkOQjY7
12:43 PM IST