Stock Market: टाटा स्टील, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इमामी को लेकर निवेशकों को आज ये है दिग्गजों की सलाह
Stock Market: स्टील की रिपोर्ट हल्की सी निगेटिव आती दिखी है. टाटा स्टील पर बिकवाली की सलाह है. उन्होंने इसके लक्ष्य को भी 480 से घटाकर 395 कर दिया है.
ग्लैनमार्क पर नोमुरा की रिपोर्ट है, जहां पर अभी भी खरीदारी की सलाह है. (रॉयटर्स)
ग्लैनमार्क पर नोमुरा की रिपोर्ट है, जहां पर अभी भी खरीदारी की सलाह है. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज निवेशकों को अलग-अलग सेक्टर को लेकर आई ब्रोकेरेज हाउस की रिपोर्ट पर खास ध्यान देना चाहिए. सबसे पहले बात करते हैं स्टील सेक्टर पर सीएलएसए की रिपोर्ट की. स्टील की रिपोर्ट हल्की सी निगेटिव आती दिखी है. टाटा स्टील पर बिकवाली की सलाह है. उन्होंने इसके लक्ष्य को भी 480 से घटाकर 395 कर दिया है.
वो मानते हैं कि आयरन ओर (लौह अयस्क) की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में काफी बढ़ती हुई दिख रही है और वो यह भी मानते हैं कि तीसरी तिमाही तक कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंचती दिख रही है. मांग में कमी के चलते घरेलू बाजार में भी कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकते हैं. इसी के चलते सीएलएसए टाटा स्टील पर बिकवाली की सलाह दे रहा है. हालांकि इसके विपरीत क्रेडिट सुईस टाटा स्टील को लेकर पॉजिटिव है. उसे इस शेयर पर अब भी भरोसा है.
इसी तरह, रियल्टी सेक्टर पर सीएलएसए की रिपोर्ट थोड़ी पॉजिटिव है. वह मानता है कि दरों में कटौती और सरकार के समर्थन से घर खरीदारों को काफी सहायता मिलती दिख रही है. बजट पर खास फोकस है. गोदरेज प्रॉपर्टी, शोभा और ओबरॉय प्रॉपर्टी के शेयर इन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं.
TRENDING NOW
दो और शेयर खास हैं. इसमें एक सिटी की इमामी पर रिपोर्ट आई है, जहां पर वो खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. लक्ष्य उन्होंने 435 से घटाकर 340 कर दिया है. सिटी का मानना है कि प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी किसी दूसरे कारोबार में भी बेच सकते हैं. ये सीमेंट, रीयल एस्टेट और हॉस्पिटल कारोबार में अपनी हिस्सेदारी की बिकवाली कर्ज चुकाने के लिए कर सकते हैं. इससे थोड़ी डिरेटिंग की संभावना है.
#BrokerageReport | टाटा स्टील, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इमामी समेत अन्य सेक्टर की कंपनियों पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट?@devanshiashar @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/5vVKklMkpM
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 25, 2019
दूसरा, ग्लैनमार्क पर नोमुरा की रिपोर्ट है, जहां पर अभी भी खरीदारी की सलाह है. इस शेयर के लिए लक्ष्य 867 का दे रहे हैं. वो मानते हैं कि वित्त वर्ष 2020 तक जिस दवा को मंजूरी नहीं मिली है, उसे 2021 तक मंजूरी मिलती हुई दिखेगी. भारतीय बाजार में ग्रोथ में उनको स्थिरता लग रही है.
इसी तरह M&M Fin पर डॉएश बैंक की आज रिपोर्ट आई है. खरीदारी की राय है. लक्ष्य 10 रुपये घटाकर 580 रुपये से 570 रुपये कर दिया है. आखिर में आईटीसी की बात करते हैं. आईटीसी पर मैक्वायरी की रिपोर्ट है. वो मानते हैं कि इसकी आउटपरफॉर्म की रेटिंग है. उनका मानना है कि सेक्टर में जो धीमापन है उसमें आईटीसी सबसे ज्यादा आउटपरफॉर्म दिखा सकती है.
10:12 AM IST