Tata Group के टेलिकॉम शेयर की तेजी पर ब्रेक, लगा लोअर सर्किट; 1 साल में मिला 11 गुना से ज्यादा रिटर्न
Tata Group Stock: बीते पांच ट्रेडिंग सेशन में लगातार अपर सर्किट के बाद 28 मार्च के शुरुआती सेशन में स्टॉक में लोअर सर्किट लगा.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की टेलिकॉम कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड (Tata Teleservices (Maharashtra) Limited) के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव है. बीते पांच ट्रेडिंग सेशन में लगातार अपर सर्किट के बाद 28 मार्च के शुरुआती सेशन में स्टॉक में लोअर सर्किट लगा. टाटा टेलिसर्विसेज (TTML) के शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई. टाटा टेलिसर्विसेज का स्टॉक बीते एक साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. 30 मार्च 2021 से अब तक स्टॉक्स में करीब 1100 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. स्टॉक में 21, 22, 23, 24 और 25 मार्च को अपर सर्किट लगा था.
जनवरी में बनाया 52 हफ्ते का हाई
शेयर बाजार (Share Bazar) में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद टाटा टेलिसर्विसेज (Tata Teleservices) के शेयर में तेजी बरकरार है. इस शेयर की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं हुआ. इसमें लगातार बढ़त देखी जा रही है. कई ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में एक ही दिन अपर और लोवर दोनों सर्किट भी लगा है. TTML के शेयर हर साल 11 जनवरी 2022 को 52 हफ्ते का टॉप लेवल 290.15 बनाया था. टाटा टेलिसर्विसेज के शेयर में 21 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 के सेशन में लगातार अपर सर्किट लगा था. हालांकि, 28 मार्च के ट्रेडिंग सेशन में 159.35 रुपये पर लोवर सर्किट देखा गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
5 साल में 23 गुना रिटर्न
Tata Teleservices के शेयर की 1 और 5 साल की परफॉर्मेंस देखें, तो यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर में करीब 1100 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. यानी, अगर एक साल पहले किसी ने 1 लाख रुपये इस शेयर में लगाए होते, आज उसकी टोटल वैल्यू 12 लाख रुपये से ज्यादा होती. वहीं, अगर 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर करीब 23 गुना तक बढ़ चुका है. इस दौरान शेयर का भाव 6.83 रुपये से बढ़कर 159 रुपये के बीच रहा है. टाटा टेलिसर्विसेज टाटा ग्रुप (Tata Group) की टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. TTML या टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्रा सर्विसेज महाराष्ट्र और गोवा में कॉलिंग एंड इंटरनेट सर्विसेज के लिए एक B2B प्रोवाइर है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:55 PM IST