Tata Group Stock: चाय कीमतों में नरमी से सुधरेगा टाटा कंज्यूमर का मार्जिन; स्टॉक में Buy की सलाह, मिल सकता है 19% तक रिटर्न
Tata Group Stock: मोतीलाल ओसवाल ने चाय की कीमतें, उत्पादन ट्रेंड और इसका टाटा कंज्यूमर पर होने वाले असर विश्लेषण किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले महीनों में उत्पादन बेहतर होने से चाय के भाव कम होंगे. इस साल अभी तक उत्पादन फ्लैट रहा है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के स्टॉक्स पर ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. वित्त वर्ष 2023 में चाय की कीमतों में मौजूदा भाव से नरमी देखने को मिल सकती है, जिसके चलते ग्रॉस मार्जिन में सुधार आएगा. बाढ़ और प्रतिकूल मौसम के चलते जून-जूलाई 2022 में चाय के उत्पादन पर असर पड़ा, जिसके चलते जुलाई से कीमतों में तेजी आई है. ब्रोकरेज फर्म ने चाय की कीमत, उत्पादन ट्रेंड और इसका टाटा कंज्यूमर पर होने वाले असर विश्लेषण किया है. इसके आधार पर मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि आने वाले महीनों में उत्पादन बेहतर होने से चाय के भाव कम होंगे. इस साल अभी तक उत्पादन फ्लैट रहा है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि चाय की कीमतों में नरमी बने रहने से पिछली पांच तिमाही में टाटा कंज्यूमर का स्टैंडअलोन ग्रॉस मार्जिन बढ़ रहा है. जनवरी 2022 से जून 2022 के बीच औसत कीमत सालाना आधार पर 11 फीसदी घटकर 147.6 रुपये प्रति किलो पर आ गई थी. हालांकि, इसके बाद बाढ़ और बदलते मौसम का असर उत्पादन पर पड़ा और इसके चलते कीमतों में तेजी देखने को मिली.
जून-जुलाई 2022 में उत्पादन में सालाना आधार पर 16 फीसदी गिरावट रही, जिसके चलते सप्लाई घटी और जून 2022 से चाय की औसत कीमतों में इजाफा हुआ. जुलाई/अगस्त 2022 में चाय के भाव 3.8%/11.7% बढ़ (YoY) गए. 3 सितंबर 2022 तक भाव 14 फीसदी बढ़कर 191.3 रुपये प्रति किलो तक आ गए थे. हालांकि, 5 सितंबर 2020 के लेवल से 27 फीसदी नीचे है. इससे पहले, जनवरी 2022 से चाय की कीमतों में लगातार गिरावट थी. जनवरी से जून 2022 के बीच औसत भाव 165 रुपये प्रति किलो से घटकर 147.6 रुपये प्रति किलो पर आ गया. ऐसा चाय का उत्पादन बढ़ने से हुआ. आगे उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है, जिससे भाव मौजूदा स्तर से नीचे आ सकते हैं.
कीमतों में नरमी से मार्जिन बढ़ा
TRENDING NOW
टाटा कंज्यूमर ने चाय की कीमतों में गिरावट के साथ ही पिछली कुछ तिमाहियों में चाय की कीमतों में कमी की थी. आमतौर पर कंपनियां दाम की कमी या इजाफा के लिए दो से तीन तिमाही का इंतजार करती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चाय की कीमतों में नरमी आने से पहली तिमाही (1QFY23) में स्टैंडअलोन ग्रॉस मार्जिन 320 बेसिस प्वाइंट (YoY) बढ़कर 37.9 फीसदी हो गया. वहीं, इस दौरान EBITDA मार्जिन 80 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 14.8 फीसदी रहा. हालांकि, चाय की कीमतों में तेजी से 1QFY21 के लेवल से ग्रॉस मार्जिन 280 बेसिस प्वाइंट कम रहा. 2QFY23 में स्टैंडअलोन ग्रॉस मार्जिन सालाना आधार पर बढ़ने का अनुमान है.
Tata Consumer: स्टॉक पर Buy की सलाह
मोतीलाल ओसवाल ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Buy on Tata consumer Products) पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 890 रुपये प्रति शेयर रखा है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने भी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को अपने लॉन्ग टर्म निवेश आइडिया में शामिल किया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 960 रुपये रखा है. 22 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 804 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में 7.5 फीसदी की तेजी रही है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट का फोकस कोर बिजनेस को मजबूत करने पर है. कंपनी नए अवसर तलाशने, सप्लाई चेन का डिजिटाइजेशन करने, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो व इनोवेशन का विस्तार करने, हेल्थ एंड वेलनेस प्रोडक्ट्स को बढ़ाने के साथ-साथ सेल्स-डिस्ट्रिब्यूशन इंफ्रा, सप्लाई चेन मजबूत करने और मल्टीकैटेगरी FMCG सेगमेंट में क्षमता मजबूत करने पर फोकस कर रही है.
हाल ही में कंपनी ने अपनी मर्जर स्ट्रैटजी से चाय और नमक सेगमेंट में जून 2022 तक मार्केट शेयर क्रमश: 40 बेसिस प्वाइंट और 400 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया है. ब्रोकरेज फर्म को FY22-24 के दौरान sales/EBITDA/PAT के 11%/19%/31% CAGR की उम्मीद है. साथ ही FY23 और FY24 के लिए अर्निंग्स अनुमान को बनाए रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:14 PM IST