Tata Group के इस क्वालिटी शेयर को इंडस्ट्री रिवाइवल का सपोर्ट; Buy की सलाह, मिल सकता है 17% रिटर्न
Tata Group Stock: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज का कहना है कि हॉस्पिटेलिटी और होटल इंडस्ट्री में तेजी से रिवाइवल हो रहा है. जिसका फायदा इंडियन होटल्स को भी होगा.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Ltd) पर एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हॉस्पिटैलिटी और होटल इंडस्ट्री में तेजी से रिवाइवल हो रहा है, जिसका फायदा इंडियन होटल्स को भी होगा. इसके अलावा, कंपनी ग्रोथ को लेकर स्ट्रैटजिक उपायों के साथ-साथ तेजी से कैपेक्स पर फोकस कर रही है. कंपनी के पास मजबूत कैश फ्लो भी है. पिछले 6 महीने में इंडियन होटल्स के शेयर में 59 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. साथ ही यह अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब ट्रेड कर रहा है.
Indian Hotels: 360 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज ने इंडियन होटल्स (IHCL) पर खरीदारी (BUY on Indian Hotels) की राय के साथ कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 360 रुपये दिया है. 7 सितंबर 2022 को स्टॉक 307 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 17 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. 7 सितंबर को ही स्टॉक ने BSE पर 313.70 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया है. वहीं, स्टॉक का 52 हफ्ते का लो 138.37 रुपये (8 सितंबर 2021) रहा.
IHCL के लिए अहम ट्रिगर्स
मजबूत पोर्टफोलियो
एक्सिस सिक्युरिटीज ने खरीदारी की राय के साथ इंडियन होटल्स पर कवरेज की शुरुआत की है. 360 रुपये का टारगेट (EV/EBITDA 26x for FY25E EBITDA) है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंडियन होटल्स और उसकी सब्सिडियरी के पास हॉस्पिटेलिटी सेक्टर के हर सेक्टर में अच्छी खासी मौजूदगी है. इसमें 'ताज' बेहतरीन सर्विसेज चाहने वाले ट्रैवलर्स के बीच एक जाना-माना ब्रांड है. इसके अलावा, उसके पोर्टफोलियो में SeleQtions, Vivanta और Ginger ब्रांड नाम से अलग-अलग सेगमेंट के होटल्स शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडस्ट्री में टर्नअराउंड
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि भारतीय हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इंडस्ट्री टर्नअराउंड से गुजर रही है. CY22E-CY24E के दौरान ARR CAGR 11.2 फीसदी और ऑक्यूपेंसी 4 फीसदी बढ़कर 70 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है. इंडस्ट्री में ग्रोथ रिकवर हो रही है. इंटरनेशनल मूवमेंट शुरू हो गया है. सरकारी डेलिगेशन, आध्यात्मिक, मेडिकल टूरिज्म समेत सोशल इवेन्ट्स बढ़ने लगे हैं. इसका पॉजिटिव असर होटल्स की ऑक्यूपेंसी पर देखने को मिलेगा. इसका फायदा इंडियन होटल्स को भी होगा.
मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ
एक्सिस सिक्युरिटीज का कहना है कि इंडियन होटल्स (IHCL) अपने रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन्स को लगातार सपोर्ट देने के लिए कई स्ट्रैटजिक कदम उठा रही है. IHCL के होटल और F&B (फूड एंड बेवरेजेज) सेगमेंट का कंपनी के रेवेन्यू में 70 फीसदी कंट्रीब्यूशन है. पीक बिजनेस सीजन के दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन करीब 25 फीसदी रहा. इसके अलावा IHCL ने मैनेजमेंट फीस, द चैम्बर्स, क्यूमिन और अमा जैसे नए बिजनेस डेवलप किए हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले दो साल में नए बिजनेस से कंपनी के EBITDA में 40-50 फीसदी का इजाफा होगा. FY22-FY25Eके दौरान इंडियन होटल्स की पोस्ट स्टैंडअलोन रेवेन्यू ग्रोथ 25.7 फीसदी CAGR रह सकती है.
दमदार कैश फ्लो
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, दमदार कैश फ्लो के चलते कंपनी करीब 50-60 फीसदी ऑपरेटिंग प्रॉफिट जेनरेट कर रही है. ब्रोकरेज का मानना है कि कि IHCL अगले तीन साल में 400 करोड़ सालाना का कैपेक्स हासिल करने के बाद हर साल 1,000-1,500 करोड़ रुपये का FCFF (फ्री कैश फ्लो टू फर्म) जेनरेट करेगी. FY24E में कंपनी का RoIC (रिटर्न ऑन इन्वेस्टेड कैपिटल) बढ़कर करीब 13.2 फीसदी पहुंच सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:20 PM IST