Tata Group के इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया राजा, ढाई साल में दिया 20 गुना से ज्यादा रिटर्न
Tata Elxsi shares: टाटा एलेक्सी का शेयर आज 10 हजार के पार पहुंचा. इस शेयर ने पिछले ढाई सालों में निवेशकों को मालामाल किया है. इस कंपनी का मार्केट कैप 62 हजार करोड़ के करीब है.

Tata Elxsi (फाइल फोटो)
Tata Elxsi Shares: बात जब टाटा की होती है तो मन में पहला खयाल भरोसा का आता है. टाटा ग्रुप (Tata Group) की दर्जनों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं. ये सभी अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनियां हैं. आज टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर (Tata Elxsi Shares)के बारे में बात करेंगे जिसने दो साल के भीतर अपने निवेशकों को राजा बना दिया. जिस शेयर की कीमत दो साल पहले 500 रुपए के करीब थी वह आज 10 हजार रुपए के पार पहुंच गया है. इस तरह इस शेयर ने निवेशकों को 20 गुना रिटर्न दिया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी इस शेयर में और तेजी बाकी है.
टाटा ग्रुप की इस कंपनी का नाम है टाटा एलेक्सी. आज इस शेयर ने 10 हजार का स्तर पार किया और 10147 रुपए के स्तर तक पहुंचा. यह इसका ऑल टाइम हाई का नया स्तर है. कोरोना महामारी के आने के बाद मार्च 2020 में यह शेयर 500 रुपए के नीचे फिसल गया था. 30 महीने के भीतर यह 20 गुना बढ़ चुका है. वर्तमान कीमत के आधार पर कंपनी का मार्केट कैप 62 हजार करोड़ रुपए के करीब है.
पिछले एक साल का प्रदर्शन
यह लगातार पांचवां सप्ताह है जब इस शेयर में तेजी देखी जा रही है. पिछले एक सप्ताह में इस शेयर में 8 फीसदी, एक महीने में 26 फीसदी, तीन महीने में 45 फीसदी, इस साल अब तक 70 फीसदी और पिछले एक साल में 133 फीसदी का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW

Eid-e-Milad holiday: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा तोहफा, गणपति विसर्जन को देखते हुए आगे बढ़ाई ईद मिलाद-उन-नबी की छुट्टी

अब साड़ी में नहीं दिखेंगी Air India की एयर होस्टेस! फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा को मिली है नए लुक की जिम्मेदारी

Make In India का दिखने लगा दम, भारत ने ₹45000 करोड़ का मोबाइल निर्यात किया; जानें कौन कंपनी रेस में आगे
जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन
जून तिमाही के लिए कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 725.9 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 30 फीसदी और तिमाही आधार पर 6.5 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया. टैक्स के बाद कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 15.4 फीसदी बढ़कर 184.7 करोड़ रहा.
कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत
GEPL Capital के रिसर्च ऐनालिस्ट हर्षद गाडेकर ने कहा कि टाटा एलेक्शी ने 10147 रुपए का दिया हुआ लक्ष्य पा लिया है. यह दुनिया की लीडिंग डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसका विस्तार ऑटोमोबाइल, ब्रॉडकास्ट कम्युनिकेशन और हेल्थकेयर में है. यह इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डिजाइन की लीडिंग कंपनी है. ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट से 37 फीसदी और ब्रॉडकास्ट एंड टेलीकम्युनिकेशन से 39 फीसदी रेवेन्यू आता है. कंपनी का ऑर्डर बुक भी मजबूत है. अगर इस शेयर में करेक्शन आता है तो 8030 रुपए का स्तर महत्वपूर्ण है. यह स्टॉपलॉस की तरह काम करेगा.
RECOMMENDED STORIES

रेस लगाने को तैयार 3 शानदार Midcap Stocks, जानें शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट का टारगेट और Stoploss

अगर सरकार ने बना दी ये पॉलिसी, तो Zerodha के बिजनेस पर दिखेगा असर, क्या फिर प्रॉफिटेबल नहीं रहेगी जीरोधा?

अक्टूबर में है बैंकों की लंबी छुट्टी- 31 में से 16 दिन बंद रहेंगे, RBI की लिस्ट देखें- आपके शहर में कब है हॉलीडे

कोरोना से कहीं ज्यादा घातक महामारी होगी Disease X..खतरे में आएगी 5 करोड़ लोगों की जान, WHO कर चुका है अलर्ट
03:53 pm