TCPL Q4 Results: तीन गुना बढ़ा टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मुनाफा, इतने करोड़ रुपये का हुआ नेट प्रॉफिट
TCPL Q4 Results: पहले टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड के नाम से जाने जानी वाले टीसीपीएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना भेजी.
कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 3,175.41 करोड़ रुपये हो गई. (फोटो: twitter.com/TataConsumer)
कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 3,175.41 करोड़ रुपये हो गई. (फोटो: twitter.com/TataConsumer)
TCPL Q4 Results: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) का मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 239.05 करोड़ रुपये हो गया. पहले टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड के नाम से जाने जानी वाले टीसीपीएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना भेजी. कंपनी ने कहा कि ने इससे एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 74.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
Newsflash! #TataConsumerQ4FY22 results are out.
— Tata Consumer Products (@TataConsumer) May 4, 2022
Revenue from Operations up 6% (like for like) at Rs 3175 Crs
Consolidated EBITDA grew by 45% to Rs 458 Crs
Group Net Profit for the quarter at Rs 239 Crs
Full results here: https://t.co/OQP2Zxppi9#ForBetterValue #TataConsumer
टाटा ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी
समीक्षाधीन तिमाही (Quarter under review) के दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 4.54 प्रतिशत बढ़कर 3,175.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,037.22 करोड़ रुपये थी. टाटा ग्रुप की एफएमसीजी यूनिट का कुल खर्च 2,819.60 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 2,818.34 करोड़ रुपये था. टीसीपीएल का जनवरी-मार्च तिमाही में घरेलू बाजार से राजस्व 1,953.66 करोड़ रुपये था. वहीं इसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार ने कंपनी की आय में 890.19 करोड़ रुपये का योगदान दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:08 PM IST