Tamilnad Merchantile Bank IPO का आज आखिरी दिन, अब तक 1.53 गुना भरा, जानिए अनिल सिंघवी की सलाह
Tamilnad Merchantile Bank IPO: आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 500 से 525 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ का लॉट साइज 28 शेयरों का है. निवेशक को एक लॉट के लिए कम से कम 14,700 रुपये निवेश करने होंगे.
Tamilnad Merchantile Bank का इश्यू अब तक डेढ़ गुना भरा है. (File Photo)
Tamilnad Merchantile Bank का इश्यू अब तक डेढ़ गुना भरा है. (File Photo)
Tamilnad Merchantile Bank IPO: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश का आज आखिरी दिन है. दूसरे दिन आईपीओ 1.53 गुना भरा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 831.6 करोड़ रुपये आईपीओ के तहत 87,12,000 शेयरों की पेशकश पर 1,33,68,460 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. 100 साल पुराने बैंक इश्यू 5 सितंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने IPO में पैसा नहीं लगाने की सलाह दी है.
दूसरे दिन डेढ़ गुना भरा आईपीओ
Tamilnad Merchantile Bank का इश्यू मंगलवार (6 सितंबर 2022) तक डेढ़ गुना भरा है. खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII) श्रेणी में 3.61 गुना अभिदान मिला. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी में 98% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1.27 गुना अभिदान मिला.
प्राइस बैंड
बैंक के 1.58 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 500 से 525 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. Tamilnad Mercantile Bank आईपीओ का लॉट साइज 28 शेयरों का है. निवेशक को एक लॉट के लिए कम से कम 14,700 रुपये निवेश करने होंगे. प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 363 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ आज यानी 7 सितंबर 2022 को बंद होगा.
TRENDING NOW
Tamilnad Mercantile Bank, देश के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है. यह मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME), एग्री और रिटेल ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं मुहैया कराता है. 31 मार्च 2022 तक बैंक के पास 509 ब्रांच हैं. 106 ब्रांच रूरल, 247 सेमी-अर्बन, 80 अर्बन और 76 ब्रांच मेट्रो शहरों में हैं.
08:25 AM IST