शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 409 अंक और निफ्टी 127 अंक टूटे
भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बीच भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले.
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले. (फोटो: reuters)
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले. (फोटो: reuters)
भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बीच भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 460 अंक तक टूट गया था. बाजार खुलने के दौरान लगभग 171 शेयर जहां बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे वहीं 780 शेयरों में गिरावट दिखी. खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 409 अंकों की गिरावट के साथ 35803.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी भी 127 अंकों की गिरावट के साथ 10753 अंकों पर कारोबार कर रहा था.
सर्जिकल स्ट्राइक का असर
#SurgicalStrike2 | #JaishEMohammad के 12 ठिकानों पर वायु सेना का हमला, हमले की तस्वीरें..#IndianAirForce #Mirage2000 #LineofControl #IndiaStrikesBack #AirStrike #Balakot @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/BPJHgyhdeq
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 26, 2019
पुलवामा हमले के लगभग 2 हफ्ते बाद भारतीय वायु सेना ने दावा किया है कि उसने मंगलवार की सुबह पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. ब्रोकर्स के अनुसार, मुजफ्फराबाद सेक्टर में भारतीय वायु सेना द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल क्रॉस करने के पाकिस्तानी सेना के दावों के बाद निवेशकों की धारणाएं प्रभावित हुई हैं.
TRENDING NOW
इन शेयरों में आई गिरावट
जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, वेदांता, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, रिलायंस इंस्ट्रीज, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एचडीएफसी, मुारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक आदि शामिल हैं. दूसरी तरफ टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटामोटर्स में तेजी देखी जा रही है.
शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे टूटा
आयातकों की डॉलर मांग आने से मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 33 पैसे टूटकर 71.30 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के गिरावट में खुलने तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव रहा.
सोमवार को रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 70.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 349.78 अंक यानी 0.97 प्रतिशत गिरकर 35,863.60 अंक पर चल रहा था.
10:48 AM IST