बाजार में कमाई के लिए तैयार हैं Super 6 Stocks, पैसा लगाने से पहले निवेशक देख लें लिस्ट
Super 6 Stocks: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
Super 6 Stocks: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं. अगर आप खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ruchi Soya FPO Update
आखिरी दिन 3.6 गुना भरकर बंद
4.89 करोड़ इक्विटी शेयर के इश्यू साइज के मुकाबले 17.56 करोड़ इक्विटी शेयर की बिड मिली
28-30 मार्च के बीच निवेशक अपनी बोली वापिस ले सकते हैं: SEBI
सेबी को कुछ भ्रामक SMS मिले हैं, जहां अच्छे रिटर्न के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है
Escorts Open offer
कंपनी का ओपन ऑफर खत्म हुआ
5.2 करोड़ शेयर टेंडर किए गए
एक्सेपटेंस रेश्यो लगभग 73% रहा
SBI Life
कनाडा पेंशन फंड 55.8 लाख शेयर (0.56% हिस्सेदारी) बेचेगा
प्राइस बैंड - 1039-1077 प्रति शेयर
J&K Bank
कल खुला कंपनी का QIP, फ्लोर प्राइस `34.41
फ्लोर प्राइस पर 5% का डिस्काउंट संभव
फ्लोर प्राइस पिछली क्लोजिंग से 4.1% प्रीमियम पर
GR Infraprojects
2 प्रोजेक्ट्स के लिए L-1 बिडर चुनी गई
NHAI से `907 Cr का ऑडर मिला
गोविंदपुर, महाराष्ट्र में 2 लेन रोड डेवलप के लिए
NHAI से `837 Cr का ऑडर मिला
बमानि, महाराष्ट्र में 2 लेन रोड डेवलप के लिए
Tata Power
कंपनी की नई एनर्जी कंपनी में Blackrock और Mubadala investment कंपनी खरीद सकती है हिस्सा
एनर्जी Arm की value करीब $500 कर
एनर्जी Arm में कंपनी के हाइड्रोपावर, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार होगा
Tata Group
ग्रुप कंपनियों में हिस्सा बेचकर Tata Sons की Rs 5000 कर जुटाने की योजना
Tata Consumer, Tata Power, Tata Realty और Infrastructure कारोबार में बेच सकतें है हिस्सा
09:27 AM IST