Super 6 Stocks: इंट्राडे में कमाई करा सकते हैं ये दमदार शेयर, मिल सकता है शानदार रिटर्न
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Super 6 Stocks: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (11 मार्च) को शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ शुरुआत की है. शेयर बाजार में आज गिरावट है हालांकि ये गिरावट हल्की है और यहां मामूली रिकवरी भी देखी जा रही है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
BEL/Paras Defence/Zen Tech
सरकार ने ड्रोन PLI स्कीम के लिए आवेदन मंगाया
कंपनियां 31 मार्च तक भेज सकती हैं ऑनलाइन आवेदन
120 करोड़ रुपये की है ये स्कीम
30 सितंबर को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
BPCL/BEML
विनिवेश सचिव ने जारी किया बयान
BPCL, BEML, पवनहंस की विनिवेश प्रक्रिया एडवांस स्टेज में
LIC का IPO जल्द आने की उम्मीद
IGL
PNGRB से बांदा चित्रकूट महोबा यूपी में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क डेवलप करने के लिए LoI मिला
HP Adhesives Ltd
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से रायगढ़ में नए मैन्युफैचरिंग यूनिट और मौजूदा कैपेसिटी पर बढ़ी हुई कैपेसिटी ऑपरेट करने के लिए मंजूरी मिली
Britannia
LIC ने 1.20 लाख शेयर (0.049%) हिस्सा मार्केट से 9 मार्च को खरीदा
SCL
LIC ने 9.35 लाख शेयर (2.007%) हिस्सा बेचा, 9-12 मार्च के बीच हुई डील
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:15 AM IST