Super 6 Stocks: इंट्राडे में मुनाफा कमाने के कई मौके, इन शेयरों में लगाएं दांव, मिल सकता है दमदार रिटर्न
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये हैं आज के Super 6 Stocks
TRENDING NOW
L&T
अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 52,850.7 करोड़ रुपए, 10% की तेजी
EBITDA - 6,520.5 करोड़ रुपए, 2.1% की तेजी
मार्जिन - 12.3%
मुनाफा - 3,620.7 करोड़ रुपए, 10% की तेजी
22 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान
Tata Motors
अनुमान से कमजोर रहे नतीजे
रेवेन्यू - 78439 करोड़ रुपए, 11.5% की गिरावट
EBITDA - 8726 करोड़ रुपए, 31.5% की गिरावट
मार्जिन - 11.1%
घाटा - 1100 करोड़ रुपए
Apollo Tyres
अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 5578 करोड़ रुपए, 11% की तेजी
EBITDA - 626 करोड़ रुपए, 23.2% की गिरावट
मार्जिन - 11.2%
PAT - 113 करोड़ रुपए, 60.6% की गिरावट
3.25 रुपए/शेयर का फाइनल डिविडेंड
Bharti Airtel/Vodafone/Reliance Jio
मार्च में RJio ने 12.6 Lk ग्राहक जोड़े: TRAI
मार्च में भारती एयरटेल ने 22.6 Lk ग्राहक जोड़े: TRAI
मार्च में वोडा-आइडिया ने 28.2 Lk ग्राहक गंवाए: TRAI
Tata Power
NHPC ने EPC कॉन्ट्रैक्ट दिए
राजस्थान में टाटा पावर सोलर को `1732 करोड़ का 300 मेगावाट का कॉन्ट्रैक्ट मिला
18 महीनों में पूरा करने का समय
Matrimony.com Ltd
बोर्ड से शेयरों के बायबैक को मंजूरी
बायबैक प्राइस: 1150 (Premium of 71.1%)
बायबैक की राशि - 75 करोड़
6.52 लाख शेयर बायबैक किए जायेंगे
बायबैक रूट : टेंडर ऑफर
09:08 AM IST