Super 6 Stocks: कमाई के लिए इन शेयरों में लगा सकते हैं दांव, आज के ट्रेड में मिल सकता है बढ़िया रिटर्न
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Super 6 Stocks: सोमवार यानी 7 मार्च के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. इन शेयरों में Nazara Technologies, Godrej Prop, Oberoi Realty, Macrotech, IB Realty, V Mart Retail, JK CEMENT, Tata steel, jsw steel, sail, jspl, jindal stainless, jsl hisar, ICICI Lombard, New India Assurance और Auto Stocks शामिल हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
ICICI Lombard, New India Assurance और Auto Stocks
2.5 साल के बाद थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ेगा, IRDAI की जगह ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने प्रस्तावित नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि जून 2019 में आखिरी बार प्रीमियम में बदलाव हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Steel, JSW Steel, SAIL, JSPL, Jindal Stainless, JSL Hisar
स्टील शेयरों पर इसलिए फोकस रहेगा क्योंकि स्टील मिलों ने 2500 प्रति टन तक स्टील की कीमतें बढ़ा दी हैं.
JK Cement
इस शेयर पर कंपनी का फोकस इसलिए है क्योंकि कंपनी पेंट बिज़नेस में प्रवेश करने वाली है और बोर्ड ने पहले 5 सालों में 600 करोड़ रुपए तक के निवेश को मंजूरी दे दी है.
V Mart Retail
इस शेयर के भी फोकस में रहने की संभावना है. SBI Mutual Fund ने 3 मार्च को 4.55 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके बाद यहां इंट्राडे के लिए पैसा लगाया जा सकता है. अब एसबीआई म्यूचुअल फंड की 4.2% हिस्सेदारी से बढ़कर हुई 8.76 फीसदी हो गई है.
Godrej Prop, Oberoi Realty, Macrotech, IB Realty
मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पिंपरी- चिंचवड, पुणे, नागपुर जैसे शहरों मे अब घर खरीदना महंगा होगा. स्टांप ड्यूटी मे 1% मेट्रो सेस 1 अप्रैल 2022 से वापस लग जाएगा. बता दें कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के चलते 2 साल के लिए मेट्रो सेस माफ किया था
Nazara Technologies
Datawrkz Business Solutions को 25 Cr के शेयर जारी करेगी. 2260 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर 25 करोड़ के शेयर जारी करेगी. डील पूरी होने के बाद Datawrkz में 33% हिस्सा का होगा. बोर्ड से Next Wave Multimedia में 20 करोड़ रुपए निवेश को मंजूरी दी है.
12:25 PM IST