Yatra Online IPO Listing: मार्केट गुरु Anil Singhvi की सटीक राय कहा - लिस्टिंग के बाद टूटे तब ही खरीदें शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि Yatra Online IPO बहुत बड़े जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए है. उनको भी लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करने की सलाह है. उन्होंने कहा कि कंपनी को अभी पूरी तरह प्रॉफिट में आना बाकी है.
)
Yatra Online IPO Listing: इक्विटी मार्केट में गुरुवार (28 सितंबर) को नए शेयर की एंट्री हुई. डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए एयर टिकटिंग के कारोबार से जुड़ी कंपनी Yatra Online का शेयर डिस्काउंट के साथ दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ.
BSE पर शेयर 8.45% के डिस्काउंट के साथ 130 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 10.2% के डिस्काउंट पर 127.5 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 142 रुपए था. कंपनी ग्राहकों को बुकिंग फैसिलिटी समेत अन्य उससे जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराती है. Yatra Online IPO का साइज 775 करोड़ रुपए था.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO के दौरान ही कहा था कि ज्यादा रिस्क वाले निवेशक ही अप्लाई करें. बता दें कि यह 2023 में सबसे कम सब्सक्रिप्शन पाने वाला IPO है. उन्होंने कहा कि अगर लिस्टिंग के बाद कोई गिरावट आए तो ही खरीदारी की राय है. नहीं तो इंतजार करने की सलाह है.
Yatra Online IPO
- 15 से 20 सितंबर तक खुला
- प्राइस बैंड : ₹135-142/शेयर
- इश्यू साइज: 775 करोड़ रुपए
- OFS: 173 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 105 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14,910
- सब्सक्रिप्शन: 1.66 गुना
अनिल सिंघवी की राय
TRENDING NOW

Flair Writing Industries IPO लिस्टिंग से निवेशक खुश, खाते में पहुंचा 65% प्रॉफिट; अनिल सिंघवी ने दी ये सलाह

बिगड़ा हुआ क्रेडिट स्कोर भी पकड़ेगा रफ्तार और दौड़ने लगेगा 750 के ऊपर, बस आज से ही सुधार लें ये 7 गलतियां

Exit Polls: MP-राजस्थान में बीजेपी, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस आगे, जानिए पांच राज्यों का Polls of Poll

World Aids Day 2023: क्यों आज तक लाइलाज बीमारी है एड्स, आखिर आज तक क्यों नहीं बन पायी इसकी वैक्सीन?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि Yatra Online को अभी पूरी तरह प्रॉफिट में आना बाकी है. हालांकि, शुरुआत दिखें हैं कि कंपनी मुनाफे में आई है, लेकिन अभी भी ट्रैक रिकॉर्ड देखना है. क्योंकि मुनाफे में आने के लिए कंपनी ने लंबा समय लगाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:06 am