शिपिंग स्टॉक्स की चाल देखी क्या? समंदर से आखिर ऐसी क्या खबर आई कि ताबड़तोड़ ऊपर चढ़ गए शेयर
Shipping Stocks: शिपिंग स्टॉक्स की इस तेजी की प्रमुख वजह Baltic Dry Index (BDI) में आई जबरदस्त बढ़त मानी जा रही है. यह इंडेक्स वैश्विक स्तर पर ड्राई बल्क कमोडिटीज जैसे कोयला, लौह अयस्क और अनाज के ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट को दिखाता है.
)
04:48 PM IST
Shipping Stocks: शुक्रवार को शेयर बाजार में कमजोरी के माहौल के बावजूद शिपिंग सेक्टर के स्टॉक्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. Shipping Corporation of India (SCI) और Great Eastern Shipping Company (GE Shipping) जैसे दिग्गज शिपिंग शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. SCI के शेयरों ने दिन के कारोबार में 12% की छलांग लगाकर ₹236.50 का स्तर छू लिया, वहीं GE Shipping भी जोरदार बढ़त के साथ ट्रेड करता देखा गया.
Baltic Dry Index में तेजी बना कारण
शिपिंग स्टॉक्स की इस तेजी की प्रमुख वजह Baltic Dry Index (BDI) में आई जबरदस्त बढ़त मानी जा रही है. यह इंडेक्स वैश्विक स्तर पर ड्राई बल्क कमोडिटीज जैसे कोयला, लौह अयस्क और अनाज के ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट को दिखाता है. पिछले एक महीने में BDI में लगभग 50% की तेजी आई है, और गुरुवार को ही यह 9% बढ़ा. फरवरी 2024 से अब तक इस इंडेक्स में 160% की कुल बढ़त दर्ज की जा चुकी है.
यह इंडेक्स शिपिंग कंपनियों के लिए एक अहम इंडिकेटर है क्योंकि इसमें तेजी का मतलब होता है कि ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ रही है, जिससे कंपनियों को प्रति वॉयज अधिक फ्रेट रेवेन्यू मिलता है. यही कारण है कि निवेशक इन कंपनियों में फिर से रुचि दिखा रहे हैं.
मिडिल ईस्ट तनाव भी है वजह
TRENDING NOW
)
SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
BDI में आई यह अचानक तेजी केवल डिमांड बढ़ने की वजह से नहीं, बल्कि मिडिल ईस्ट में चल रहे जियोपॉलिटिकल तनाव के चलते भी है. खासतौर पर ईरान और इज़राइल के बीच तनाव ने वैश्विक समुद्री मार्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. ईरान, Hormuz Strait के उत्तरी भाग पर स्थित है, जो कि फारस की खाड़ी का एक प्रमुख समुद्री मार्ग है. यह मार्ग दुनिया के लगभग 20% तेल निर्यात के लिए जिम्मेदार है. यदि ईरान इस मार्ग को बाधित करता है, तो इससे तेल और नेचुरल गैस की वैश्विक आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. इस संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए कई जहाज कंपनियां मिडिल ईस्ट के जलमार्गों से बचने का प्रयास कर रही हैं, जिससे वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक और लागत दोनों बढ़ रहे हैं.
Shipping Stocks में तेजी
Shipping Corporation of India (SCI) ने पिछले एक महीने में 25% की बढ़त दर्ज की है. फिलहाल ज्यादा कवरेज नहीं है, लेकिन निवेशक इसमें PSU कंपनी के तौर पर रणनीतिक भूमिका और बढ़ती मरीन डिमांड को देखते हुए रेरैटिंग की उम्मीद कर रहे हैं.
वहीं GE Shipping के पास लगभग 50% ऑयल और प्रोडक्ट टैंकर फ्लीट है, जिससे यह कंपनी मौजूदा स्थितियों में काफी फायदेमंद स्थिति में है. इसके साथ ही GE Shipping के पास मजबूत कैश रिज़र्व है और यह सालाना ₹2000 करोड़ से अधिक फ्री कैश फ्लो जनरेट कर रही है. वर्तमान में यह स्टॉक NAV से 35% छूट पर ट्रेड कर रहा है, जिससे इसमें आगे और तेजी की संभावना बन रही है.
04:48 PM IST