विकास सेठी ने कैश मार्केट में कमाई के लिए इन 3 स्टॉक्स को चुना, जानिए टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल
सेठी फिनमार्ट के लिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में शॉर्ट टर्म के लिए AIA Engineering, सनसेरा इंजीनियरिंग और सोनाटा सॉफ्टवेयर को चुना है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
शेयर बाजार के एक्सपर्ट और सेठी फिनमार्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स को चुना है. पहला नाम AIA Engineering है. यह अहमदाबाद स्थित इंजीनियरिंग कंपनी है जिसका कारोबार सीमेंट सेक्टर, पावर सेक्टर और माइनिंग सेक्टर से संबंधित है. शॉर्ट टर्म के लिए टारगेट 2820 रुपए का और स्टॉपलॉस 2700 रुपए का दिया गया है. आज यह स्टॉक 2743 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा. Q3 में EBITDA अब तक सबसे ज्यादा 483 करोड़ रुपए का दर्ज किया गया. नेट प्रॉफिट 352 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी पर कर्ज नहीं है. RoE अच्छा है.
Sansera Engineering के लिए टारगेट
विकास सेठी की दूसरी पसंद Sansera Engineering है. यह कंपनी ऑटो कंपोनेंट बनाती है. ऑटो सेक्टर के अलावा यह एयरोस्पेस और एग्री मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी काम करती है. 25 से ज्यादा देशों यह एक्सपोर्ट करती है और रेवेन्यू में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 30 फीसदी से ज्यादा है. शॉर्ट टर्म का टारगेट 790 रुपए का है, जबकि स्टॉपलॉस 750 रुपए का रखना है.
⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 12, 2023
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से AIA Engineering, Sansera Engineering और मिडकैप IT शेयर Sonata Soft को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
साथ ही जानें Zensar Tech में क्या करें?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/3YQBHUaZUj
Sonata Software के लिए शॉर्ट टर्म का टारगेट
विकास सेठी की तीसरी पसंद Sonata Software है. यह एक मिडकैप आईटी स्टॉक है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 890 रुपए का और स्टॉपलॉस 855 रुपए का है. यह डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन स्पेश में काम करती है. यह ट्रैवल, मैन्युफैक्चरिंग और रीटेल सेक्टर को कैटर करती है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:34 PM IST