Expert Stocks:कमजोर बाजार में बनाएं मुनाफा! विकास सेठी को पसंद हैं ये दो शेयर, जानिए क्या है टारगेट?
बाजार की बिकवाली में मेटल और बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं. वहीं फार्मा और ऑटो में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी के टॉप लूजर्स में हिंडाल्को, JSW स्टील शामिल हैं.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में बिकवाली जारी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स अहम स्तरों से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी सवा सौ अंकों की गिरावट के साथ 16900 और सेंसेक्स 440 अंक नीचे 56700 के नीचे कारोबार कर रहे हैं. बाजार की बिकवाली में मेटल और बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं. वहीं फार्मा और ऑटो में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी के टॉप लूजर्स में हिंडाल्को, JSW स्टील शामिल हैं. ऐसे में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कमजोर बाजार में निवेशकों को कैश मार्केट से दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
APL Apollo tube पर 1075 रुपए का टारगेट
विकास सेठी ने कैश मार्केट में APL Apollo tube पर खरीदारी की राय दी. शेयर शॉर्ट टर्म टारगेट 1075 रुपए का और स्टॉप लॉस 1020 रुपए का. यह स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब बनाने वाली दिग्गज घरेलू कंपनी है. सेगमेंट में कंपनी की 55 फीसदी हिस्सेदारी है. APL Apollo tube के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अर्बन इंफ्रा, सोलर प्लांट, एयरपोर्ट और वेयरहाउसिंग जैसे सेक्टर में काम आती है. रायपुर में कंपनी का मेगा प्लांट ऑपरेशन में आया है, जिससे सितंबर में पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है. कंपनी वैल्यू एडेड कलर कोटेड प्रोडक्ट बनाएगी. कंपनी के करीब 800 डिस्ट्रिब्युटर का बड़ा नेटवर्क है. कंपनी ने शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स में 10 फीसदी हिस्सेदारी ली है. स्टीम कीमतों में गिरावट का भी कंपनी को फायदा होने वाला है. कंपनी का फंडामेंटल काफी अच्छा है. ऐसे में निवेशकों को कमजोर बाजार में इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए. साल की ऊंचाई से शेयर काफी टूट चुका है.
📊⚡️विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से Star Cement और APL Apollo में क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 28, 2022
जानिए इस वीडियो में.. @vikassethi_SF | #StocksInFocus | #StocksToBuy
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/EIWBWk76ea pic.twitter.com/558Noxf10Q
सीमेंट सेक्टर से स्टार सीमेंट पसंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरा सीमेंट सेक्टर फोकस में है. विकास सेठी के मुताबिक गिरावट के बाद यह सेक्टर अब फोकस में है. ऐसे में स्टार सीमेंट पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 112 रुपए का है, जिस पर 98 रुपए का स्टॉप लॉस रखें. नॉर्थ-ईस्ट बेस्ड सीमेंट कंपनी है, जिसका मेन प्लांट मेघालय है. कंपनी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में प्लांट खोला है, जिसकी क्षमता 2 मिलियन टन है. उन्होंने बताया की सीमेंट सेक्टर ही पूरी तरह से रीरेट हो रहा है. कंपनी का फंडामेंटल भी मजबूत है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. वैल्युएशन के लिहाज से भी यह शेयर सेक्टर में अन्य शेयरों से सस्ता है. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट में केंद्र सरकार ने कई इंफ्रा प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जिससे हाउसिंग और इंफ्रा की डिमांड काफी ज्यादा है.
04:01 PM IST