Experts Stocks: विकास सेठी को पसंद आए मजबूत फंडामेंटल वाले ये दो स्टॉक्स, पोर्टफोलियो में करें शामिल शॉर्ट टर्म में देंगे जबरदस्त मुनाफा
यूरोप में काफी फर्टिलाइजर प्लांट बंद हुए है. क्योंकि गैस कीमतों में तेज उछाल देखने को मिली है. इससे दुनियाभर में फर्टिलाइजर और केमिकल की किल्लत है. कंपनी के पास 800 एकड़ जमीन मुंबई में है.
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन खरीदारी है. निफ्टी 70 से ज्यादा अंकों की मजबूती के साथ 17350 के पार ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स भी 250 अंकों की मजबूती के साथ 58300 के पार टिका हुआ है. बाजार की तेजी में मेटल, IT और मीडिया शेयरों में जोरदार उछाल है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में JSW स्टील और हिंडाल्को के शेयर शामिल हैं, जिनमें 4-4 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. जबकि टेलीकॉम सेक्टर का प्रमुख शेयर भारती एयरटेल 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार की इस मजबूती में सेठी फिनमार्ट विकास सेठी ने निवेशकों के लिए 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
कैश मार्केट में RCF का शेयर पसंद
विकास सेठी ने कैश मार्केट में RCF के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 107 रुपए और स्टॉप लॉस 92 रुपए का है. कंपनी फर्टिलाइजर और केमिकल सेक्टर में कारोबार करती है. उज्ज्वला (Ujjwala) नाम का कंपनी का यूरीया ब्रांड है और सुफाला (Suphala) नाम से फर्टिलाइजर ब्रांड है. ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनी की मजबूत पकड़ है. इस समय से बजट तक की अवधि में फोकस में रहने वाले सेक्टर्स में फर्टिलाइजर सेक्टर भी शामिल है.
सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 6, 2022
जानिए विकास सेठी ने आज #RCF और #Dwarikeshsugar को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #RashtriyaChemicalsandFertilizers pic.twitter.com/v3nstwyiIw
दुनियाभर में केमिकल और फर्टिलाइजर की किल्लत
TRENDING NOW
यूरोप में काफी फर्टिलाइजर प्लांट बंद हुए है. क्योंकि गैस कीमतों में तेज उछाल देखने को मिली है. इससे दुनियाभर में फर्टिलाइजर और केमिकल की किल्लत है. कंपनी के पास 800 एकड़ जमीन मुंबई में है. इसमें से कुछ हिस्सा RCF ने MMRDA, BMC को दे दिए हैं. कंपनी को इससे काफी TDR मिला है. इस लिहाज से कंपनी की वैल्यू काफी बढ़ी है, जोकि करीब 10 हजार करोड़ रुपए हो गई है. हालांकि, कंपनी की मार्केट कैप करीब 5500 करोड़ रुपए ही है. इस लिहाज शेयर का वैल्युएशन काफी सस्ता है. डिविडेंड यील्ड भी 4 फीसदी की है. कंपनी ने पिछले साल 4.30 रुपए का डिविडेंड दिया. नतीजों के लिहाज से जून तिमाही काफी बेहतर रहा. ऐसे में शेयर यहां से चलने को तैयार है. इसलिए शेयर पर खरीदारी की राय है.
शुगर सेटर में पसंद है द्वारिकेश शुगर
दूसरा शेयर शुगर सेक्टर से है, क्योंकि पूरा सेक्टर ही फोकस में है. इसमें द्वारिकेश शुगर (Dwarikesh sugar) पर खरीदारी की राय है. ताजा शुगर एक्सपोर्ट के आंकड़े काफी मजबूत है. ऐसे में सरकार शुगर एक्सपोर्ट की सीमा को बढ़ा सकती है. इसका फायदा कंपनी को होगा. साथ ही फेस्टिव सीजन का भी फायदा मिलेगा, क्योंकि अभी आगे दिवाली, क्रिसमस और न्यू ईयर है. इस दौरान मिठाईयों की मांग बढ़ती है, जिसके चलते शुगर की खपत बढ़ती है.
शेयर का फंडामेंटल काफी अच्छा
यूरोप में हीटवेव से गन्ने की फसल काफी नुकसान हुई है. नतीजतन, इसका फायदा मिल रहा है. सरकार एथेनॉल पर काफी फोकस कर रही है. आने वाले 5 साल में 5.5 करोड़ लीटर एक्सट्रा एथेनॉल की जरूरत होगी. इस कंपनी ने भी 24 जून को नया प्लांट शुरू किया है. इससे कंपनी की एथेनॉल की क्षमता बढ़ेगी. कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी मजबूत हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी 23 फीसदी है. शेयर पर खरीदारी की राय है, शॉर्ट टर्म टारगेट 108 रुपए और स्टॉप लॉस 93 रुपए का है.
03:43 PM IST