इस Sugar Stock में पैसा लगाकर होगी तगड़ी कमाई! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट ने चुना, नोट करें टारगेट प्राइस
मार्केट एक्सपर्ट को भरोसा है कि आने वाले समय में इस शेयर में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है और निवेशकों की मोटी कमाई हो सकती है.
शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के चलते कई स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में निवेशकों की कमाई के लिए भी मौके तैयार हैं. रिटेल इन्वेस्टर की बाजार से दमदार कमाई हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट को भरोसा है कि आने वाले समय में इस शेयर में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है और निवेशकों की मोटी कमाई हो सकती है.
मार्केट एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Uttam Sugar को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 1933 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि बीते कुछ समय से कंपनी ने लगातार 115 करोड़ रुपए की कमाई की है. कंपनी की स्ट्रॉन्ग बैलेंसशीट है और मैनेजमेंट भी अच्छा है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2024
आज Uttam Sugar को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS #StockMarket #StockToWatch #UttamSugar pic.twitter.com/4C9o3yYKOF
Uttam Sugar - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CMP -
Target Price - 390/430
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी शुगर, पावर जनरेशन और एथेनॉल सेक्टर के लिए काम करती है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये शेयर फंडामेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग है और शुगर सेक्टर में सबसे सस्ता शेयर है. ये शेयर 11.5 के पीई मल्टीपल पर ट्रेंड करता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर अब इस भाव पर ट्रेड कर रहा है.
जून 2023 में कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था लेकिन जून 2024 में कंपनी ने 6.5 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 75 फीसदी है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:40 AM IST