4 महीने में करीब 40% टूटा Trent, अनिल सिंघवी से जानें आगे क्या करना है
Trent का शेयर पिछले कुछ समय से लगातार दबाव में है. पिछले 4 महीने में यह करीब 40% टूट चुका है. 3.28 लाख रीटेल निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया है. जानिए इनके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की क्या राय है.
Anil Singhvi take for trent share.
)
Anil Singhvi take for trent share.
टाटा ग्रुप के रीटेल ब्रांड ट्रेंड में गिरावट का सिलसिला जारी है. आज शेयर में करीब 5% की गिरावट दर्ज की गई और यह 5200 रुपए के नीचे फिसल गया है. पिछले 4 महीनों में ट्रेंट के शेयर में करीब 40% का करेक्शन आ चुका है. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठता है कि आगे उन्हें क्या करना चाहिए. बता दें कि 3.28 लाख रीटेल निवेशकों ने ट्रेंट में पैसा लगाया हुआ है और यह उनके पास कंपनी की 13.27% हिस्सेदारी है.
Trent में बिकवाली पर 3 फैक्टर्स हावी
पिछले कुछ समय से ट्रेंट में बिकवाली के 3 कारण हैं. पहला बाजार का मानना है कि वैल्युएशन के लिहाज से यह काफी महंगा है. TTM आधार पर यह शेयर इस भाव पर भी 95 के P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. दूसरा Q3 रिजल्ट के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज ने टारगेट घटाए हैं. तीसरा चाइनीज फास्ट फैशन ब्रांड SHEIN ने रिलायंस के साथ पार्टनरशिप कर भारतीय बाजार में 5 साल बाद दोबारा एंट्री ली है. ये तीनों फैक्टर्स और बाजार में अनिश्चितता के माहौल में ट्रेंट में भारी बिकवाली दिख रही है.
Stock In Action
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 10, 2025
Trent क्यों टूटा?😱
📉और कितना गिरेगा Trent?#StockMarket #Trent #Nifty #StockToWatch pic.twitter.com/MfU0ldiFNn
अनिल सिंघवी की क्या सलाह है?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Trent हाई वोलाटाइल स्टॉक है जिसका बीटा हाई है. मार्केट गुरु ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी थी, लेकिन अब नए निवेशकों को फिलहाल रुकने की सलाह दी है. अगर आपने पहले से इस स्टॉक में खरीदारी कर रखी है तो फिलहाल अग्रेसिवली SIP करने से बचें और होल्ड करें. अनिल सिंघवी ने हर 10% की गिरावट पर SIP की सलाह दी थी. फिलहाल इस स्ट्रैटिजी पर होल्ड लगाया है. उन्होंने कहा कि 12 लाख तक टैक्स में छूट की मदद से कंजप्शन को बूस्ट मिलेगा और ट्रेंट इसका लाभार्थी बनेगा. इसके बावजूद फिलहाल मूड-माहौल थोड़ा खराब है. ऐसे में होल्ड करें.
Trent पर ग्लोबल ब्रोकरेज की क्या है राय?
TRENDING NOW
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने होल्ड की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 5900 रुपए से घटाकर 5800 रुपए कर दिया है. Bernstein ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 8100 रुपए से घटाकर 6900 रुपए कर दिया है. CITI ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट 9350 रुपए से घटाकर 7800 रुपए कर दिया है. Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 8032 रुपए का दिया है.
04:00 PM IST