आज ट्रेडर्स के लिए 4 शानदार Stocks, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस
Trading stocks for Today: बाजार में आज बहुत ज्यादा वोलाटिलिटी दिख सकती है. इस समय सेलर्स हावी हैं. जी बिजनेस के एक्सपर्ट ने 4 स्टॉक्स को आज ट्रेडिंग के लिए चुना है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Trading stocks for today.
Trading stocks for today.
Trading stocks for Today: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. बाजार पर पिछले कुछ दिनों से बिकवाली हावी है. इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की पूरी संभावना दिख रही है. क्रूड ऑयल में जोरदार तेजी है जो अच्छी बात नहीं है. FII भर-भर कर बिकवाली कर रहे हैं और डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स अग्रेसिवली खरीदारी के मूड में नहीं है. ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के और भी कई बड़े ट्रिगर्स हैं. ऐसे में बाजार काफी वोलाटाइल रहने की उम्मीद है. आज ट्रेडिंग के लिए जी बिजनेस के एक्सपर्ट ने आपके लिए कुछ स्टॉक्स को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
राकेश बंसल का ट्रेडिंग स्टॉक
राकेश बंसल ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में स्टॉक ऑफ द डे के तौर पर GAIL को चुना है. 250 रुपए का टारगेट और 235 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 240 रुपए पर है.
सचितानंद उत्तेकर का ट्रेडिंग स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट सचितानंद उत्तेकर ने बाटा इंडिया के फ्यूचर को स्टॉक ऑफ द डे के तहत चुना है. यह 1380 रुपए पर है. इसमें उन्होंने सेल की सलाह दी है. पुलबैक आने पर 1385-1400 रुपए की रेंज में बिकवाली करें. 1405 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 1330 रुपए का टारगेट दिया गया है.
सिद्धार्थ सेडानी का ट्रेडिंग स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिद्धार्थ सेडानी ने स्टॉक ऑफ द डे के तहत मेटल सेक्टर से JSPL को चुना है. यह शेयर 1051 रुपए पर है. 1080 रुपए का पोजिशनल टारगेट और 1115 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है.
कुणाल सरावगी का ट्रेडिंग स्टॉक
कुणाल सरावगी ने स्टॉक ऑफ द डे के तहत MGL Future को चुना है. यह 1955 रुपए के स्तर पर है. 1930 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1980 रुपए का पहला टारगेट और दूसरा 2000 रुपए का होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:12 AM IST