Tata Motors, ITC, SBI Life समेत इन 11 शेयरों पर Brokerage के नए Target; खरीदें, बेचें या Hold करें
Top 11 Global Brokerage Stocks: ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से 11 क्वालिटी शेयर लिए हैं. इनमें SBI Life, Tata Motors, HDFC Life, Larsen & Toubro, ITC, Reliance, HDFC Bank, Gujarat Gas, Bharti Airtel, BEL, Zomato जैसे शेयर शामिल हैं.
Top 11 Global Brokerage Stocks: स्टॉक मार्केट में रोज ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. कंपनियों के नतीजे, कॉरपोरेट अपडेट्स या खबरों के दम पर कुछ चुनिंदा शेयरों में खास मूवमेंट बनता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस हर दिन ऐसे शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी करते हैं. इसमें ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्स में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह देते हैं. रिसर्च रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज इन शेयरों पर रेटिंग और टारगेट की जानकारी देते हैं. आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से 11 क्वालिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में SBI Life, Tata Motors, HDFC Life, Larsen & Toubro, ITC, Reliance, HDFC Bank, Gujarat Gas, Bharti Airtel, BEL, Zomato जैसे शेयर शामिल हैं.
SBI Life
CLSA on SBI Life (CMP: 1286)
Maintain Buy, Target raised to 1550 from 1375
Tata Motors
CLSA on Tata Motors (CMP: 573)
Maintain Buy, Target raised to 690 from 624
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Life
CLSA on HDFC Life (CMP: 667)
Maintain Reduce, Target raised to 680 from 560
Larsen & Toubro
Bernstein on Larsen & Toubro (CMP: 2388)
Maintain Outperform, Target raised to 2734 from 2452
ITC
Jefferies on ITC (CMP: 445)
Maintain Buy, Target raised to 530 from 520
Reliance
JP Morgan on Reliance (CMP: 2496)
Maintain Overweight, Target 2960
HDFC Bank
Bernstein on HDFC Bank (CMP: 1659)
Maintain Outperform, Target 2300
Gujarat Gas
Jefferies on Gujarat Gas (CMP: 468)
Maintain Underperform, Target 420
Bharti Airtel
CLSA on Bharti Airtel
Maintain Buy, Target 1030
BEL
UBS on BEL (CMP: 118)
Maintain Buy, Target 140
Zomato
Citi on Zomato (CMP: 76)
Maintain Buy, Target 84
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:50 AM IST