Top Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों में होगी कमाई! एक्सपर्ट्स से जानें कौन से स्टॉक दे सकते हैं बढ़िया रिटर्न
Best Midcap Stocks to buy: मिडकैप शेयरों में शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में सही दांव लगाएं तो आप यहां जबरदस्त रिटर्न पा सकते हैं. इसलिए SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स आपके लिए लेकर आए हैं Top Midcap Picks, जहां आप पैसा लगा सकते हैं.
Best Midcap Stocks to buy: मिडकैप इंडेक्स पर सही शेयर चुनें और सही लेवल पर दांव लगाएं तो आपको बढ़िया मुनाफा मिल सकता है. मिडकैप शेयरों में शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में सही दांव लगाएं तो आप यहां जबरदस्त रिटर्न पा सकते हैं. इसलिए SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स आपके लिए लेकर आए हैं Top Midcap Picks, जहां आप पैसा लगा सकते हैं. आज टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक और MOFSL के हेमांग जानी ने आपके लिए छह मिडकैप शेयर चुने हैं. आज के शेयरों में Speciality Restaurants, Arvind SmartSpaces, Adani Green Energy, Greaves Cotton, Gujarat Fluorochemicals और Indian Bank शामिल हैं. हम आपको इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस बता रहे हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक के 3 पसंदीदा Midcap Stocks-
1. Short Term- Speciality Restaurants
शॉर्ट टर्म के लिए इस स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं. लॉन्ग टर्म चार्ट पर बहुत बेहतरीन दिख रहा है. आज यह स्टॉक खूब बढ़िया चला है. स्टॉक में कॉन्फिडेंस बहुत है. यह 278 के आसपास ट्रेड कर रहा है. स्टॉपलॉस 255 पर रहेगा. 295/310/330 के टारगेट प्राइस रहेंगे.
2. Positional Term- Arvind SmartSpaces
इस स्टॉक में कल ब्रेकआउट आया था, लेकिन क्लोजिंग तक सरेंडर किया था. अभी ब्रेकआउट नहीं दिख रहा. लेकिन चार्ट पर यह कंसॉलिडेशन मोड में दिख रहा है. इसे करंट लेवल पर खरीदें. 331 के आसपास चल रहा है. थोड़ा ही खरीदें. चार्ट में 370/380 का प्रोजेक्शन दिखाया है, लेकिन यह 400 तक भी जाता है. स्टॉपलॉस 300 पर रखना है.
3. Long Term- Adani Green Energy
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
लॉन्ग टर्म के लिए अडाणी ग्रीन एनर्जी को चुना है. यह स्टॉक कल ब्रेकआउट के चलते रडार पर आया है. उम्मीद है कि जिस हाई लेवल से गिरा है, वहां फिर से जाएगा. 2020 से अप्रैल-मई, 2022 तक इसमें एकतरफा रैली आई थी. अभी इसमें ब्रेकआउट आया है और ये उसी मोमेंटम में चल रहा है. स्टॉक अभी 2163 के आसपास चल रहा है. यहां से थोड़ा सा खरीदिए, थोड़ा नीचे जाए तो और एकुमुलेट कर सकते हैं. 2000 का स्टॉपलॉस रहेगा. 2550/2800/3000 का टारगेट रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Speciality Restaurants
Positional Term- Arvind SmartSpaces
Long Term- Adani Green Energy@SimiBhaumik @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #AnilSinghvi pic.twitter.com/A6oRvJzPcd
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी ने चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks-
1. Short Term- Greaves Cotton
इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट की कंपनी है. कंपनी ने टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर में अच्छा काम दिखाया है. ऑटो एक्सपो में कंपनी ने पावर ट्रेन का प्रोटोटाइप पेश किया था. ईवी में भारतीय बाजार के लिए अच्छी संभावनाएं हैं. ऑटो सेक्टर में भी सुधार आता दिख रहा है. साथ ही स्टॉक थोड़ा करेक्ट हुआ है. अभी स्टॉक 142 के आसपास चल रहा है. 168 का टारगेट रहेगा.
2. Positional Term- Gujarat Fluorochemicals
यह कंपनी लगातार अच्छा परफॉर्म करती रही है. रिटर्न रेशियो भी काफी अच्छा रहा है. स्टॉक हाल ही में 30% करेक्ट हुआ है. फंडामेंटल्स और तिमाही नतीजे भी अच्छे देखने को मिल सकते हैं. स्टॉक 2865 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसे 3275 के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
3. Long Term- Indian Bank
पीएसयू बैंक स्टॉक है इंडियन बैंक. पीएसयू बैंक्स में रिटर्न असेट्स, लोन ग्रोथ, असेट क्वालिटी जैसे कई पहलुओं पर हमने बड़ा टर्नअराउंड देखा है. दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे थे, तीसरी तिमाही उससे भी बेहतर रह सकती है. 2023 में भी यह सेक्टर अच्छा करेगा. चार्ट भी बढ़िया है. यह स्टॉक अभी 288 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 335 का टारगेट प्राइस रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Greaves Cotton
Positional Term- Gujarat Fluorochemicals
Long Term- Indian Bank@MotilalOswalLtd @hemangjani9 @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #AnilSinghvi pic.twitter.com/ow8RgSXeND
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST