Ashok Leyland, Ceat, ITC, Piramal Pharma में खरीदें या बेचें? जानिए टॉप 6 शेयरों पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटजी
Top 6 Global Brokerage Stocks: आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से 6 क्वालिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में Ashok Leyland, Ceat, ITC, Piramal Pharma, PNC Infratech, KEC International जैसे शेयर शामिल हैं.
(Representational)
(Representational)
Top 6 Global Brokerage Stocks: स्टॉक मार्केट में रोज ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के दम पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. कंपनियों के नतीजे, कॉरपोरेट अपडेट्स या खबरों के दम पर कुछ चुनिंदा शेयरों में खास मूवमेंट बनता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस हर दिन ऐसे शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी करते हैं. इसमें ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्स में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह देते हैं. रिसर्च रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज इन शेयरों पर रेटिंग और टारगेट की जानकारी देते हैं. आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से 6 क्वालिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में Ashok Leyland, Ceat, ITC, Piramal Pharma, PNC Infratech, KEC International जैसे शेयर शामिल हैं.
Ashok Leyland
Morgan Stanley on Ashok Leyland (CMP: 157)
Maintain Overweight, Target 178
JP Morgan on Ashok Leyland (CMP: 157)
Maintain Overweight, Target 175
UBS on Ashok Leyland (CMP: 157)
Maintain Neutral, Target 175
TRENDING NOW
Goldman Sachs on Ashok Leyland (CMP: 157)
Maintain Neutral, Target 155
Nomura on Ashok Leyland (CMP: 157)
Maintain Buy, Target 187
Ceat
Nomura on Ceat (CMP: 2073)
Maintain Neutral, Target 1765
ITC
Nomura on ITC (CMP: 448)
Maintain Buy, Target 485
Piramal Pharma
Jefferies on Piramal Pharma (CMP: 92.15)
Maintain Buy, Target 115
PNC Infratech
Nomura on PNC Infratech (CMP: 324)
Maintain Buy, Target 375
KEC International
Nomura on KEC International (CMP: 552)
Maintain Buy, Target 598
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:53 AM IST