Top 5 Stocks to buy: खरीद लें ये 5 शेयर, ब्रोकरेज की सलाह; दिला सकते हैं 27% तक रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्टॉक्स में 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 27 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Top 5 Stocks to buy: Brokerages Picks
Top 5 Stocks to buy: Brokerages Picks
Top 5 Stocks to buy: दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव से भारतीय बाजार भी अछूते नहीं हैं. ग्लोबल सेंटीमेंट का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. बीते कारोबारी सेशन (23 अगस्त) को बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. इस बीच कंपनियों के कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्टॉक्स में 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 27 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
MedPlus Health Services
MedPlus Health Services के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,045 रुपये का है. 23 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 896 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Kaynes Technology India
Kaynes Technology India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,090 रुपये का है. 23 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 1799 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Syrma
Syrma के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 560 रुपये का है. 23 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 476 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Dixon
Dixon के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5379 रुपये का है. 23 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 4,995 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
PG Electroplast
PG Electroplast के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2063 रुपये का है. 23 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 1626 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:50 AM IST